रायपुर

Raipur Shooter Arrested: रायपुर गोलीकांड का मुख्य शूटर पंजाब से गिरफ्तार, पुलिस अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है

Raipur Shooter Arrested: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने इस शूटआउट के मुख्य शूटर सागर (25) को पंजाब के बठिंडा से गिरफ्तार कर लिया है. उसका साथी अभी भी फरार है. पुलिस ने अब तक पंजाब और झारखंड से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Raipur Shooter Arrested:

राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में हुए फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस घटना के मुख्य शूटर सागर (25) को पंजाब के बठिंडा से गिरफ्तार कर लिया गया है. सागर का साथी अभी भी फरार है, उसकी तलाश जारी है. पुलिस ने इस मामले में अब तक पंजाब और झारखंड से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने झारखंड के अमन साहू गिरोह से जुड़े अमन साहू गिरोह के सदस्य अमनदीप सिंह को भी गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला है कि अमनदीप ने शूटरों के लिए बाइक और पैसों का इंतजाम किया था।

घटना 13 जुलाई की है, जब दिनदहाड़े पीआरए ग्रुप के दफ्तर के बाहर गोलियां चलाई गईं. पुलिस के मुताबिक इस गोलीबारी का मकसद झारखंड में 810 करोड़ रुपये के सड़क ठेके से जुड़ी रंगदारी की वसूली बताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button