रायपुर

Swine Flu Guidelines: कोरोना की तरह अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में तेजी से बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मरीज, जिला कलेक्टर ने जारी की गाइडलाइन

Swine Flu Guidelines: स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को मौसमी बीमारियों और स्वाइन फ्लू संक्रमण की रोकथाम, उपचार और रोकथाम के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं.....

रायपुर,Swine Flu Guidelines: स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को मौसमी बीमारियों और स्वाइन फ्लू संक्रमण की रोकथाम, उपचार और रोकथाम के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी ने उल्टी, दस्त जैसी मौसमी बीमारियों का इलाज शुरू कर दिया है।पीलिया, डेन्गू, मलेरिया, स्वाइन-फ्लू आदि के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देशित किया है।

Swine Flu Guidelines दुर्ग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है

स्वाइन-फ्लू के प्रति सजग और सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि स्वाइन-फ्लू श्वसन-तंत्र संक्रमण है जो मनुष्यों में इनफ्लुएंजा-ए वायरस के कारण होता है। सामान्यतः इसकी अवधि एक से दो दिनों की होती है। संक्रमण का प्रसार संक्रमित व्यक्ति में लक्षण प्रारंभ होने के तीन से पांच दिनों तक अन्य व्यक्ति को हो सकता है। इसका प्रसार सामान्यतः संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से होता है। इसका सामान्य लक्षण सर्दी, खांसी, गले में खराश, बुखार, सिरदर्द, थकावट और कभी-कभी दस्त एवं उल्टी भी होता है। उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों जैसे गर्भवती महिलाओं, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों, 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों एवं किसी अन्य रोग से ग्रसित व्यक्तियों में इस संक्रमण की जटिलताएं होने की सम्भावना होती है।

स्वाइन-फ्लू के संक्रमण को रोकने अपनाएं ये सावधानियां

  • खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल या टिसु पेपर से ढंक लें।
  • रूमाल को कीटाणुरहित करें और उपयोग किए गए टिसु पेपर को सही तरीके से नष्ट करें।
  • अपने हाथों को बार-बार साबुन या पानी से धोएं या एल्कोहल आधारित सेनिटाइजर का उपयोग करें।
  • अपनी आंखों, नाक या मुंह को छूने से बचें।
  • एच1एन1 वायरस (स्वाइन-फ्लू) से पीड़ित व्यक्तियों से एक हाथ की दूरी बनाए रखें।
  • पर्याप्त आराम करें, भरपूर नींद लें, पर्याप्त पानी पिएं और पौष्टिक भोजन करें।
  • अभिवादन के लिए हाथ न मिलाएं, न गले मिलें।
  • डॉक्टर की सलाह के बिना दवाई न लें

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button