रायपुर

Raipur Police Flag March: पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से गणेश उत्सव और ईद मिलादुन्नबी के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की.

Raipur Police Flag March: रायपुर पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकालकर गुंडों में खौफ पैदा करने की कोशिश की. यह मार्च आने वाले त्योहारों जैसे गणेश उत्सव और ईद मिलादुन नबी के मद्देनजर निकाला गया है....

रायपुर,Raipur Police Flag March: रायपुर पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकालकर गुंडों में खौफ पैदा करने की कोशिश की. यह मार्च आने वाले त्योहारों जैसे गणेश उत्सव और ईद मिलादुन नबी के मद्देनजर निकाला गया है. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और ध्वनि प्रदूषण न करने की अपील की है. ध्वनि प्रदूषण को लेकर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगीकी चेतावनी दी है और सभी थाना और पुलिस चौकियों में निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी इस मार्च में मौजूद थे।

Raipur Police Flag March: बता दें कि, 7 सिंतबर से गणेश उत्सव शुरू हो चुका है जिसका समापन 15 सिंतबर को होना

वहीं अगले दिन ही 16 ईद मिलादुन्नबी का त्योहार है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने यह फ्लैग मार्च निकाला। इसके साथ ही सभी थाना क्षेत्र में स्थापित गणेश प्रतिमाओं, चल समारोह या जुलूस मार्ग, विसर्जन स्थलों के संबंध में और ईद के जुलूस को लेकर सभी थाना प्रभारियों से क्षेत्रवार सुरक्षा व्यवस्था बनाने को लेकर निर्देश दिए हैं। फ्लैग मार्च में लगभग तीन सौ पुलिसकर्मी शामिल रहे।गणेश चतुर्थी व ईद को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस बल ने थानों के बल के साथ ही 250 जवानों की तैनाती शहर के सभी चौक चौराहों के साथ प्रमुख क्षेत्रों में की है।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने अभियान चलाकर 175 गुंडों को थाने में घुमाया और 76 को जेल भेज दिया। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक बदमाशों के पास से धारदार हथियार बरामद किये हैं. शांति भंग की आशंका पर की गयी कार्रवाई के संबंध में एएसपी उमेश कश्यप ने कहा कि आगामी त्योहारों को लेकर विशेष पुलिस का गठन किया जायेगा.

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button