Indore Crime News: इंदौर में लड़कियों के साथ एक फ्लैट में पकड़ा गया फैजान खुद को सीबीआई अफसर बताता था
Indore Crime News: इंदौर पुलिस ने महालक्ष्मी नगर से फैजान खान नाम के युवक को गिरफ्तार किया था. फ्लैट में उनके साथ तीन लड़कियां भी मौजूद थीं. फैजान को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं....
इंदौर, Indore Crime News: हिंदू लड़कियों को वेश्यावृत्ति में धकेलने और उन्हें नशे की लत लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया फैजान खान खुद को सीबीआई अधिकारी होने का नाटक भी करता था। इसका खुलासा फैजान उर्फ गोल्डी के पास से मिले आईडी कार्ड से हुआ। अब तक लसूड़िया पुलिस यह कहकर मामले से पल्ला झाड़ रही थी कि फैजान कैफे संचालक था।
आईडी कार्ड मिलने के बाद यूटर्न लेते हुए पुलिस को फैजान के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज करना पड़ा। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार टेटवाल, मानसिंह राजावत, कृष्ण वाघ, नवीन शर्मा ने गुरुवार रात महालक्ष्मीनगर स्थित एक इमारत में छापा मारकर फैजान उर्फ गोली पुत्र अफजल पठान निवासी मल्हार कॉलोनी देवास को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा था।
Indore Crime News: फैजान युवतियों से देह व्यापार करवाता था
फैजान के रूम से हिंदू युवतियां भी मिलीं, जो विभिन्न शहरों से आकर रुकी थीं। नशे की सामग्री, एयरगन, नकली पिस्टल (लाइटर वाली) और एक तलवार भी मिली थी। हिंदू संगठन के नेताओं ने कहा कि फैजान देह व्यापार करवाता था। युवतियों को ड्रग्स की लत लगाता था।
पुलिस ने कहा कि फैजान कैफे चलाता है। लव जिहाद, ड्रग्स जिहाद के कोई सबूत नहीं मिले हैं। तीन दिन बाद रविवार को मामले में नया मोड़ आ गया, जब पुलिस को फैजान का सीबीआई स्पेशल ऑफिसर के नाम का आईडी कार्ड मिला। फैजान पर धोखाधड़ी का शक गहरा गया है।
डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक मामला गंभीर है। फैजान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। वर्ष 2019 में सराफा पुलिस ने भी नकली सीबीआई अफसर विक्रम गोस्वामी को गिरफ्तार किया था। कार्ड हूबहू वैसा ही बनाया गया है। फैजान ने उस पर स्वयं का फोटो लगा लिया। कार्ड नंबर और हस्ताक्षर भी हूबहू हैं।
भेष बदलकर रहता था फैजान
फैजान अपना भेष बदलकर रहता था। सिख युवक के भेष में वह पगड़ी पहनकर घूमता था। इसके साथ ही उसने कई लोगों को खुद का नाम भी गलत बताया था। पुलिस इस मामले में भी जांच कर पता लगा रही है कि वो कब से ऐसा कर रहा था। क्या उसने खुद को सीबीआई अफसर किसी के साथ धोखाधड़ी की है।
हिंदू संगठन के सदस्यों ने पकड़ा था
हिंदू संगठन के लोगों को जानकारी मिली थी कि महालक्ष्मी नगर के एक फ्लैट में अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जिसके बाद वे वहां पहुंचे और युवक से बात की तो पता चला उसका नाम फैजान है, फ्लैट में उस वक तीन लड़कियां भी मिलीं।