Lok Sabha Election 2024: भाजपा पर साधा निशाना सीएम ममता बनर्जी ने, कहा- देश की आजादी की रक्षा के लिए भाजपा को हटाना होगा
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने इलाकों में जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार कर रही हैं. उधर, विपक्षी दल का आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है.
कोलकाता, Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने इलाकों में जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार कर रही हैं. उधर, विपक्षी दल का आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. ममता बनर्जी ने जनता से बीजेपी को सत्ता से हटाने की अपील की है.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि “अगर आप देश की आजादी की रक्षा करना चाहते हैं तो बीजेपी को (सत्ता से) हटाएं,
तभी देश आजाद रहेगा. अगर यह पार्टी आगामी चुनाव जीत जाती है तो भविष्य में देश में कोई चुनाव नहीं होंगे. यह निरंकुश सरकार है. वे देश में एक नेता, एक राष्ट्र, एक भाषण, एक भोजन चाहते हैं।
इससे पहले ममता बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 200 सीट पर भी जीत दर्ज नहीं कर सकेगी। उन्होंने इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दी जा रही गारंटी को ‘झूठा’ करार दिया। उत्तरी बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा भीमराव आंबेडकर द्वारा बनाया गये संविधान को नष्ट कर रही है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "यदि आप देश की आजादी की रक्षा करना चाहते हैं, तो भाजपा को (सत्ता से) हटा दें, तभी देश स्वतंत्र रहेगा। अगर यह पार्टी आगामी चुनाव जीत जाती है तो भविष्य में देश में कोई चुनाव नहीं होंगे। यह निरंकुश सरकार है। वे देश में एक नेता, एक राष्ट्र, एक… pic.twitter.com/xpFWYhHaFs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024