उत्तर प्रदेश
Trending

UP Accident News: सिपाही की पत्नी की मौत के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

त्तर प्रदेश के जालौन से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक पुलिसकर्मी की पत्नी की मौत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. इस मामले को लेकर एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. साथ ही इस मामले के लिए यूपी पुलिस विभाग को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

जालौन, UP Accident News:  उत्तर प्रदेश के जालौन से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक पुलिसकर्मी की पत्नी की मौत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. इस मामले को लेकर एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. साथ ही इस मामले के लिए यूपी पुलिस विभाग को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

दरअसल मामला जालौन के रामपुरा थाने का है

जहां एक पुलिसकर्मी अपनी पत्नी के इलाज के लिए थानाध्यक्ष से गुहार लगाता रहा. लेकिन छुट्टी न मिलने के कारण सैनिक की पत्नी की मृत्यु हो जाती है। इस मामले से अब पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. अब कांस्टेबल की पत्नी और नवजात की मौत के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों की छुट्टी को लेकर आदेश जारी कर दिया.

बता दें कि रामपुरा थाने में तैनात पुलिसकर्मी की पत्नी व नवजात बच्ची की मौत के बाद आदेश जारी किया है

जानकारी के मुताबिक एसपी ने किसी भी पुलिसकर्मी के अवकाश प्रार्थना पत्र को न रोके जाने का सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया। वहीं आकस्मिकता होने पर अवकाश प्रार्थना पत्र को सीधे गोपनीय सहायक के नंबर पर भेजने का भी आदेश जारी किया है। रामपुरा थाना प्रभारी के द्वारा छुट्टी की संतुति न करने के कारण पत्नी का प्रसव कराने पुलिसकर्मी अपने घर नहीं जा सका था।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button