Lok Sabha Election 2024: दीपक बैज ने बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात
दीपक बैज ने कहा कि सरोज पांडे दुर्ग में थप्पड़ मारने के बाद कोरबा में चुनाव लड़ने आई हैं. दीपक बैज ने कोरबा की जनता से सतर्क रहने की अपील की है. बैज ने कहा कि आपको तय करना है कि आप विकास चाहते हैं या थप्पड़
चिरमिरी,Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान होना है. छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां सात सीटों के लिए 7 मई को मतदान होगा. लेकिन इससे पहले राज्य के सियासी गलियारों में उथल-पुथल मची हुई है. विपक्ष लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहा है. इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है |
कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे को थप्पड़ मारने वाला नेता बताया है
दीपक बैज ने कहा कि सरोज पांडे दुर्ग में थप्पड़ मारने के बाद कोरबा में चुनाव लड़ने आई हैं. दीपक बैज ने कोरबा की जनता से सतर्क रहने की अपील की है. बैज ने कहा कि आपको तय करना है कि आप विकास चाहते हैं या थप्पड़ |
आपको बता दें कि प्रदेश में पहले और दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है
जिसके बाद अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टिया चुनाव प्रचार प्रसार तेज कर दिए हैं। तो वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय नेताओं को छत्तीसगढ़ दौरा लगातार जारी है।