Bio Electricity In Jagdalpur: इंदौर की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में वेस्ट फूड से बनेगी बिजली, लाखों रुपए की लागत से बना प्लांट
मध्य प्रदेश के मैसूर और इंदौर की तर्ज पर नगर निगम बस्तर में भी वेस्ट फूड से बिजली बनाने की तैयारी कर रहा है. जगदलपुर के डोंगाघाट में 33 लाख रुपए की लागत से प्लांट बनाया गया है
जगदलपुर,Bio Electricity In Jagdalpur: मध्य प्रदेश के मैसूर और इंदौर की तर्ज पर नगर निगम बस्तर में भी वेस्ट फूड से बिजली बनाने की तैयारी कर रहा है. जगदलपुर के डोंगाघाट में 33 लाख रुपए की लागत से प्लांट बनाया गया है। इस प्लांट के संचालन के लिए छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण ने निगम को पत्र लिखा है। प्राधिकरण के मुताबिक योजना की जिम्मेदारी नगर निगम को दी गयी है. हालांकि, निगम के पास पहले से ही दोनाघाट में बायोगैस प्लांट है। जिससे निगम को काफी राहत मिलेगी. जुलाई तक बस्तर में वेस्ट फूड से बिजली बनाने का काम शुरू होने का लक्षय रखा गया है।
डोंगघाट में बायो गैस प्लांट से बिजली बनाने के लिए रोजाना करीब 500 किलो वेस्ट फूड की जरूरत होगी
इसके लिए नगर निगम होटल, रेस्टोरेंट, सब्जी मंडियों और घरों से कूड़ा यहां लाकर टैंक में डालेगा। इसे प्रोसेसिंग यूनिट से जोड़ा जाएगा. डंप कचरे के सड़ने के बाद इससे गैस बनेगी जो मुख्य मशीन में जाएगी और फिर यहां से तैयार गैस गुब्बारे में जमा होगी और बिजली के रूप में इस्तेमाल होगी