हरियाणा

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस चाहती है कि हरियाणा के लोग रामलला के दर्शन न कर पाएं. वे रामलला को वापस टेंट में भेजना चाहते हैं- पीएम नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Elections 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, कहा- कांग्रेस रामलला को वापस टेंट में भेजना चाहते हैं

हरियाणा, Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के छठे चरण के लिए प्रचार करने हरियाणा के महेंद्रगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार 7 जन्मों तक भी नहीं बनेगी. कांग्रेस को दिया गया हर वोट बर्बाद होगा. उन्होंने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अभी गाय दूध देती है कि I.N.D.I.A गठबंधन के सदस्य घी खाने के लिए लड़ने लगते हैं. उनका कहना है कि 5 साल में उनके 5 पीएम होंगे. पांच साल में पांच पीएम, हरियाणा की जनता 5000 चुटकुले बनाएगी. भारत गठबंधन के लोग घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी, घोर भाई-भतीजावादी हैं।’

राजनीति की समझ भी पंजाब और हरियाणा से ही मिली (Lok Sabha Elections 2024)

हरियाणा से अपने लगाव के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”मुझे राजनीति की समझ भी पंजाब और हरियाणा से ही मिली. मैं 1995 में हरियाणा आया था। मैंने यहां की माताओं-बहनों के हाथ का बना खाना खाया है। तमाम भारत विरोधी ताकतें लगी हुई हैं लेकिन मोदी उनके सामने नहीं झुकते. आपका कर्ज चुकाने के लिए मोदी को बहुत काम करना है. अपने हरियाणा को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। इसके लिए एक बार फिर मोदी सरकार जरूरी है।”

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “उन्होंने देश को बांट दिया. उन्होंने एक भारत को दो मुस्लिम राष्ट्र बना दिया और अब भारतीय कह रहे हैं कि बचे हुए भारत पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. वे अंबेडकर द्वारा दिए गए आरक्षण को छीनना चाहते हैं.” और जिहाद करने वालों को वोट दो।”

उन्होंने कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश का जिक्र करते हुए कहा, ‘बंगाल हाई कोर्ट का फैसला आ गया है. बंगाल में भी एससी, एसटी, ओबीसी के खिलाफ इंडी समुदाय और उनकी मानसिकता उजागर हो गई है। जो आरक्षण ओबीसी को मिलना चाहिए वह मुसलमानों को दिया जा रहा है और वह भी घुसपैठियों को। अगर कोर्ट न होता तो ये दलित और आदिवासी क्या करते. बंगाल की सीएम ने ऐलान किया है कि वह हाई कोर्ट के फैसले को नहीं मानेंगी. वह मुसलमानों को ओबीसी आरक्षण देगी. ये लोग अपने वोट बैंक के साथ मजबूती से खड़े हैं, जो आपके साथ खड़े रहेंगे. मैं आपको विश्वास दिलाने आया हूं कि जब तक मोदी जिंदा हैं, गरीबों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता.”

रामलला को वापस टेंट में भेजना चाहते हैं.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा, ”हरियाणा में राम-राम के बिना कुछ नहीं होता. कांग्रेस का वश चले तो राम का नाम लेने वालों को गिरफ्तार कर ले। वे पूरे देश से राम का नाम मिटा देना चाहते हैं. उन्होंने राम मंदिर का बहिष्कार किया है. कांग्रेस चाहती है कि हरियाणा के लोग रामलला के दर्शन न कर पाएं. वे रामलला को वापस टेंट में भेजना चाहते हैं. कांग्रेस न केवल हमारी आस्था का बल्कि हमारे तिरंगे का भी अपमान करती है।’ 370 के नाम पर कश्मीर को देश से किसने अलग रखा? 70 साल तक कश्मीर में तिरंगा किसने नहीं फहराने दिया? वे कहते हैं कि अगर वे सत्ता में आए तो 370 फिर से लागू करेंगे।

Related Articles

Back to top button