छत्तीसगढ़

Vande Bharat Express Train: भाटापारा-निपनिया के बीच वंदे भारत एक्स्प्रेस में अचानक ट्रेन के अंदर बिजली गुल, 3 घंटे छाया रहा अंधेरा…

Vande Bharat Express Train: वंदे भारत एक्सप्रेस में भाटापारा-निपनिया के बीच 3 घंटे तक छाया रहा अंधेरा...यात्रियों ने किया हंगामा

भाटापारा, Vande Bharat Express Train: नागपुर से बिलासपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस भाटापारा और निपानिया के बीच करीब 3 घंटे तक अंधेरे में रही। वैसे तो घटना 27 मई की है, लेकिन इसकी जानकारी अब सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक भाटापारा-निपानिया रेलवे स्टेशन के बीच एक सुनसान जगह पर ट्रेन अचानक रुक गई. ट्रेन के अंदर बिजली गुल हो गई और एसी बंद हो गए। इसके बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. उक्त संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों एवं रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात नागपुर से बिलासपुर लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) भाटापारा रेलवे स्टेशन से धड़धड़ाती आवाज के साथ आगे बढ़ने के बाद निपानिया रेलवे के पहले सुनसान इलाके में रुकी स्टेशन। उक्त ट्रेन में सवार यात्रियों को लगा कि आगे बढ़ने का सिग्नल नहीं मिलने के कारण ट्रेन रुक गयी है.

सबसे तेज आधुनिक ट्रेन में छा गया अंधेरा (Vande Bharat Express Train)

इसी बीच सबसे तेज आधुनिक ट्रेन में अंधेरा छा गया और एसी भी फेल हो गया. गर्मी से उबल रहे यात्री अंधेरे में शोर-शराबा और हंगामा करते रहे, बावजूद इसके ट्रेन आगे नहीं बढ़ी, इस बीच ट्रेन के ड्राइवर और कंडक्टर भी हैरान रह गये और सिस्टम को ऑन-ऑफ करते रहे, लेकिन तेज गति से चल रही ट्रेन आगे नहीं बढ़ी.

इससे तंग आकर ट्रेन ड्राइवर ने रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भाटापारा और निपानिया रेलवे स्टेशन के बीच खड़ी है. इसके बाद भाटापारा रेलवे की तकनीकी टीम वहां पहुंची और ट्रेन रुकने के कारण और खराबी की जांच की जिसमें पता चला कि ट्रेन की बेली ओएचई तार में फंस गई थी, इस तकनीकी को ठीक करने में करीब पौने तीन घंटे लग गए नतीजा यह हुआ कि तीन घंटे की मशक्कत के बाद आधुनिक वंदे भारत ट्रेन बिलासपुर के लिए रवाना हुई, तब यात्रियों ने राहत की सांस ली.

Related Articles

Back to top button