रायगढ़

Liquor Shop Closed: 4 जून को शराब की दुकानें बंद रहेंगी

Liquor Shop Closed: लोकसभा चुनाव-2024 के तहत वोटों की गिनती 4 जून को होगी,जिले की शराब दुकानें 4 जून को बंद रहेंगी

रायगढ़, Liquor Shop Closed:  लोकसभा चुनाव-2024 के तहत वोटों की गिनती 4 जून को होगी. (Liquor Shop Closed) कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कार्तिकेया गोयल ने 4 जून को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतगणना स्थल क्षेत्र नगर पालिक निगम रायगढ़ के अंतर्गत संचालित देशी शराब दुकानों (सीएस-2 जीएचजी), कंपोजिट शराब दुकानों (सीएस) में छापा मारा। -2 जीएचजी कम्पोजिट), विदेशी शराब की दुकानें(FL-1 DD), होटल बार (FL-3) एवं देशी शराब भंडारण गोदामों को शुष्क दिवस घोषित कर पूर्णतः बंद रखा गया है। उक्त शुष्क दिवस के दौरान शराब का समस्त लेन-देन प्रतिबंधित रहेगा।

(Liquor Shop Closed) जिले की शराब दुकानें 4 जून को बंद रहेंगी

शराब दुकान: इन देशी शराब दुकानों में चक्रधर नगर, बड़े रामपुर, सावित्री नगर, बोईरदादर, कोढ़ीपारा, कंपोजिट बड़पारा, कंपोजिट मटन मार्केट शामिल हैं। इसी तरह विदेशी शराब की दुकानें चक्रधर नगर, बड़े रामपुर, सावित्री नगर, बोइरदाधर, कोढ़ीपारा, जूटमिल, विजयपुर, प्रीमियम विद्यालय, केवड़बाड़ी और एफएल होटल बार, केकी बार, किनारा बार, ट्रिनिटी बार, होटल ग्रैंड रायगढ़, होटल अंश में हैं। इंटरनेशनल रायगढ़ और एकॉर्ड चेन ऑफ होटल्स रायगढ़ शामिल हैं।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button