Girodpuri News: जैतखाम में हुई तोड़फोड़ के बाद सतनामी समाज में आक्रोश, कलेक्ट्रट और एसपी चैंबर को किया आग के हवाले..
Girodpuri News: बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी धाम में हुई तोड़फोड़ के विरोध में आज सतनामी समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया..
बलौदाबाजार, Girodpuri News: बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी धाम में हुई तोड़फोड़ के विरोध में आज सतनामी समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. सर्व समाज के लोगों ने बलौदाबाजार कलेक्टोरेट (Girodpuri News) के सामने धरना-प्रदर्शन किया. पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया. जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गये.
कलेक्टर और एसपी चैंबर में आग लगा दी गई. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही हिंसा पर काबू पाने के लिए रायपुर से अतिरिक्त पुलिस बल रवाना हो गया है. बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई.
क्या है पूरा मामला (Girodpuri News)
दरअसल, छत्तीसगढ़ के गिरौदपुरी धाम की एक बस्ती में बने जैतखाम और सतनामी समुदाय के पूजा स्थल को तोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि 15-16 मई की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने जैतखंभ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी. इसके बाद समुदाय के लोगों ने सड़क जाम कर दिया. बलौदा बाजार जिले में हुए बवाल के बाद सरकार हरकत में आई है.
मामले की होगी विशेष जांच
अब जैत खाम तोड़फोड़ मामले की विशेष जांच कराई जाएगी. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. विजय शर्मा ने अधिकारियों से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा- 15-16 मई की दरमियानी रात को पवित्र अमर गुफा में पूजनीय जैत खाम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली इस घटना की ‘न्यायिक जांच’ करायी जायेगी.