T20 World Cup 2024 Final: फाइनल में आज दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला भारत से, टीम इंडिया के पास 17साल बाद चैंपियन बनने का मौका.
T20 World Cup 2024 Final: इस विश्व कप में भारतीय टीम की सफलता का मंत्र अमेरिका और वेस्टइंडीज की परिस्थितियों से बेहतर तालमेल बिठाना है...
खेल समाचार, T20 World Cup 2024 Final: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आज कप्तान रोहित शर्मा की टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. यह मैच केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा. 2007 की विजेता भारतीय टीम के पास 17 साल बाद फिर से टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका है। भारतीय टीम इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में पहुंच गई है. इस विश्व कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें अब तक अपराजेय हैं। भारतीय टीम का यह तीसरा टी20 वर्ल्ड कप फाइनल है. वहीं, द. अफ्रीका पहली बार किसी विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। भारत अंतिम बार 10 साल पहले 2014 में टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था, जहां उसे श्रीलंका के हाथों हार मिली थी।
T20 World Cup 2024 Final: भारतीय टीम पिछले 13 साल से किसी भी फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना देख रही है
रोहित की टीम के पास न सिर्फ 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने का मौका होगा, बल्कि 2011 के बाद टीम इंडिया को एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनाने का भी मौका होगा. भारत ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है और जीतेगा. उनके पास अपने 11 साल के आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करने का भी मौका है।
रोहित के लिए आसान नहीं होगा मुकाबला
रोहित के लिए यह महामुकाबला मानसिक तौर पर आसान नहीं होगा। उनकी कप्तानी में भारत टेस्ट विश्व चैंपियनशिप और 2023 के वनडे विश्वकप का फाइनल खेल चुकी है, लेकिन उनकी टीम फाइनल की यह अंतिम बाधा पार नहीं कर पाई। रोहित की टीम को इसी अंतिम बाधा को पार करने का एक और मौका मिला है। यहां जीते तो करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के साथ अपने अंतिम टूर्नामेंट में कोचिंग कर रहे राहुल द्रविड, खुद उनके और विराट कोहली के लिए यह विशेष तोहफा होगा। माना जा रहा है कि रोहित और विराट का भी यह अंतिम टी-20 विश्व कप हो सकता है।
अब तक अपराजेय हैं दोनों टीमें
यह फाइनल उन दो टीमों के बीच है, जो अब तक टूर्नामेंट में अपराजेय हैं। भारत सात मैच जीता है, एक मैच उसका बारिश में धुला है, जबकि द. अफ्रीका लगातार आठ मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा है। द. अफ्रीका के लिए भी यह फाइनल विशेष है, क्योंकि उनकी टीम पहली बार किसी विश्वकप के खिताबी मुकाबले में पहुंची है। वहीं, भारतीय टीम टी-20 विश्वकप का तीसरा फाइनल खेलेगी। अंतिम बार भारत 10 साल पहले 2014 में फाइनल में पहुंचा था, जहां उसे श्रीलंका से हार मिली थी।
फाइनल पर बारिश का साया
सेमीफाइनल की तरह फाइनल पर भी बारिश का साया है। शनिवार को उष्णकटिबंधीय तूफान आने की उम्मीद है। हालांकि फाइनल के लिए रविवार सुरक्षित दिन निर्धारित किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में बारिश के कारण तकरीबन ढाई घंटे खेल बाधित रहा था।
केशव और शम्सी हैं अच्छी फॉर्म में
दक्षिण अफ्रीका की टीम 1998 के आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट (अब चैंपियंस ट्रॉफी) को ही जीत पाई है। विश्वकप (टी-20 और वनडे) के सात सेमीफाइनल हारने के बाद टीम पहली बार फाइनल में है। द. अफ्रीका का भी सफलता का मंत्र उसका टीम प्रदर्शन रहा है। स्पिनर केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। शम्सी ने अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले दो मैचों में तीन-तीन विकेट लिए हैं।
क्विंटन डिकॉक खतरनाक हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ 65 और अमेरिका के खिलाफ 74 रन की पारियां खेल चुके हैं। कप्तान मार्करम ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। क्लासेन भी 46 और 36* की दो महत्वपूर्ण पारियां खेल पाए हैं। आईपीएल में खराब प्रदर्शन करने वाले एनरिक नोत्र्जे जरूर यहां फॉर्म में हैं। वह कगिसो रबादा के साथ मिलकर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। डेविड मिलर ने टी-20 में भारत के खिलाफ सर्वाधिक 431 रन 20 मैचों में बनाए हैं।
दोनों टीमें:
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, ब्योर्न फोर्टुइन, रयान रिकेलटन।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जयसवाल।