Amarnath Yatra: तीर्थयात्री आज करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, पहला जत्था पहलगाम बेस कैंप से रवाना.
Amarnath Yatra: आज पहलगाम और बालटाल से अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है. तीर्थयात्रियों का पहला जत्था शुक्रवार को कश्मीर पहुंचा. जम्मू-कश्मीर के....
हर-हर महादेव के जयकारे के साथ तीर्थयात्री कश्मीर के दोनों बेस कैंपों पर पहुंच गए हैं. सभी तीर्थयात्री सीआरपीएफ जवानों की सुरक्षा में 231 वाहनों के काफिले में कश्मीर पहुंचे हैं। 52 दिवसीय तीर्थयात्रा दो मार्गों से शुरू हुई। पहली अनंतनाग में 48 किलोमीटर लंबी नुनवान-पहलगाम सड़क और दूसरी गांदरबल में 14 किलोमीटर लंबी बालटाल सड़क। यह यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी. अमरनाथ गुफा आज की यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना हो गया है, जो कि 3,880 मीटर ऊंची अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे।
Amarnath Yatra: तीर्थयात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता
शुक्रवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बेस कैंप में धार्मिक अनुष्ठान किए और तीर्थयात्रियों की सुरक्षित यात्रा की कामना की. उन्होंने कहा, “बाबा अमरनाथ का आशीर्वाद हर किसी के जीवन में शांति, खुशी और समृद्धि लाए।”करना है। बता दें कि अमरनाथ बेस कैंप के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जम्मू क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों को देखते हुए अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है।
जम्मू के आधार शिविर से रवाना हुए थे तीर्थयात्री
सभी बेस कैंप के बाहर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है कि अमरनाथ यात्रा में यात्रियों को भोजन, पानी और बिजली सहित सभी सुविधाएं मिलें।
#WATCH | J&K: A large number of pilgrims en route from Baltal to Holy Amarnath cave. pic.twitter.com/u9hdwn7c95
— ANI (@ANI) June 29, 2024
अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए नेशनल हाईवे और कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. प्रशासन की कोशिश है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था जम्मू के बेस कैंप से रवाना किया गया था.