मध्य प्रदेश

Shivpuri Accident News: पार्टी करने निकले एडीपीओ की कार नदी में मिली, दोस्त का शव मिला, एडीपीओ लापता

Shivpuri Accident News: शिवपुरी में एडीपीओ की कार में व्यापारी का शव नदी में मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस एडीपीओ की तलाश कर रही है, अभी तक.....

शिवपुरी.Shivpuri Accident News:  सोमवार सुबह पिछोर थाना अंतर्गत बुढ़ना नदी में ग्रामीणों ने एक कार का टायर देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जब कार को बाहर निकाला तो कार में कारोबारी का शव मिला. कार की पहचान की गई तो वह पिछोर कोर्ट में पदस्थ एडीपीओ (सहायक जिला अभियोजन अधिकारी) की निकली।इसके बाद पता चला कि ये दोनों रविवार शाम को एक पार्टी के लिए निकले थे. इसके बाद दोनों के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं मिली. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है और नदी में ही एडीपीओ के शव की तलाश शुरू कर दी है, हालांकि एडीपीओ का शव कार में नहीं होने के कारण पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले को नजरिये से देख रही है. संदेह.

Shivpuri Accident News: पिछोर टीआई रत्नेश यादव के अनुसार

नदी में से कार बाहर आने के उपरांत जब कार की पहचान की गई तो कार पिछोर न्यायालय में पदस्थ एडीपीओ राकेश रोशन की निकली, लेकिन कार में जो शव मिला। उसकी पहचान शिवम गुप्ता के रूप में हुई।पुलिस ने जब एडीपीओ राकेश रोशन की तलाश की तो उनका भी कोई सुराग नहीं लगा। इसी दौरान पुलिस को नया चौराहा निवासी केदारनाथ सेन नामक युवक मिला। उसने पुलिस को बताया कि एडीपीओ राकेश रोशन, शिवम गुप्ता रविवार को पार्टी मनाने के लिए माताटीला जाने के लिए रवाना हुए थे। उनके साथ कार में वह भी था, परंतु वह नया चौराहा पर उतर गया था। ऐसे में कार नदी में कैसे पहुंची इसे लेकर संशय बना हुआ है।पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हादसा मान कर चली रही है, परंतु कार में एडीपीओ का शव नहीं है और न ही उनका शव नदी में कहीं मिला है। ऐसे में फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध भी मान रही है, लेकिन उससे पहले नदी में एडीपीओ के शव की तलाश भी की जा रही है।

जिस पुल पर कार मिली, वहां से आना-जाना असंभव

जिस पुल के नीचे पुलिस को कार मिली है, वह पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है और उस पुल से वाहनों का आना-जाना असंभव है। ऐसे में कार उस पुल के नीचे कैसे पहुंची, यह भी जांच का विषय है। पुलिस के अनुसार, कार जिस पुल के नीचे मिली है, वहां से गिरना संभव नहीं है। ऐसे में यह भी पता किया जा रहा है कि कहीं कार किसी अन्य रपटे से बहकर तो यहां तक नहीं आई है।

कार में मिली शराब की बोतल, नशे में थे दोनों

नदी में निकली कार में पुलिस को शराब की बोतलें भी मिली हैं। इसके अलावा पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में यह भी पता चला है कि कार में सवार शिवम गुप्ता व एडीपीओ राकेश रोशन दोनों ने पिछोर से निकलने से पहले ही शराब पी ली थी और दोनों हल्के नशे में थे।ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि हो सकता है कि किसी पुल अथवा रपटे को पार करते हुए कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई हो। हालांकि कार नदी में गिरती तो कार में एडीपीओ का शव भी मिलना था, लेकिन एडीपीओ का शव कार में नहीं है। ऐसे में पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

 

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button