मध्य प्रदेश

MP News: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में व्यवस्थाएं पूरी तरह से बदहाल, स्कूल सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे ही संचालित..

MP News: एक शिक्षक के भरोसे हैं सरकारी स्कूल, बच्चों की पढ़ाई हो रही चौपट, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान..

मध्य प्रदेश, MP News: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने का सरकार भले ही खूब ढिंढोरा पीट रही हो, लेकिन हकीकत तो यह है कि इन स्कूलों में व्यवस्थाएं पूरी तरह से जर्जर हैं. ऐसे में छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. ऐसा ही एक मामला सीहोर जिले के इछावर जनपद शिक्षा केंद्र के बोरदीकला मिडिल स्कूल (MP News) में देखने को मिला है। जहां एक ओर विद्यालय परिसर अतिक्रमण व गंदगी की चपेट में है. वहीं दूसरी ओर बच्चों की पढ़ाई के लिए पर्याप्त शिक्षक भी नहीं हैं.

मात्र एक शिक्षक के सहारे संचालित हो रहा है विद्यालय (MP News)

स्थिति यह है कि विद्यालय मात्र एक शिक्षक के सहारे संचालित हो रहा है. संस्था प्रधान होने के नाते शिक्षक अधिकांश समय विभागीय सूचनाएं तैयार करने तथा बैठकों, प्रशिक्षण व अन्य कार्यों में व्यस्त रहता है। ऐसे में विद्यालय में नामांकित 180 बच्चों को कौन और कैसे पढ़ाएगा। इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. बच्चों का कहना है कि वे पढ़ाई की आस में रोजाना स्कूल आते हैं, लेकिन शिक्षक नहीं रहने के कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है.

अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में व्याप्त अव्यवस्था और शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई बर्बाद हो रही है. इस बारे में विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन वे इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में अलीराजपुर जिले से एक मामला सामने आया था. जहां स्कूल भवन जर्जर होने के कारण बच्चे झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं.

Related Articles

Back to top button