मुख्य समाचाररायपुर
Trending

भाठागांव बस स्टैंड से जल्द चलेंगी 21 ई-बसें, पासपोर्ट की तर्ज पर बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस

राजधानी रायपुरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भाठागांव बस स्टैंड से जल्द ही 21 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा।

रायपुर, Electric-Bus : राजधानी रायपुरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भाठागांव बस स्टैंड से जल्द ही 21 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा। जिसके लिए ढाई एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गयी है. परिवहन सचिव एस प्रकाश, अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर, उप परिवहन आयुक्त मनोज धुर्वे ने आज रायपुर बस स्टैंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नगर निगम और बिजली विभाग को चिन्हित जमीन पर बुनियादी ढांचा विकसित करने का निर्देश दिया. वहीं नगर निगम से एनओसी के लिए आरटीओ रायपुर को निर्देश दिए गए हैं।

परिवहन सचिव और अपर परिवहन आयुक्त ने भाठागांव बस स्टैंड और पंडरी के ड्राइविंग लाइसेंस सेंटर का निरीक्षण किया.

परिवहन सचिव और अपर परिवहन आयुक्त ने भाठागांव बस स्टैंड और पंडरी के ड्राइविंग लाइसेंस सेंटर का निरीक्षण किया. पंडरी के ड्राइविंग लाइसेंस सेंटर में लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया के बारे में बात की. उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट और ड्राइविंग ट्रेनिंग कार्य को देखा। साथ ही सिटी सेंटर का निरीक्षण कर लाइसेंस प्रिंटिंग कार्य की जानकारी ली.

ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट की तर्ज पर बनेगा

परिवहन सचिव और अपर परिवहन आयुक्त के मुताबिक, अब ड्राइविंग लाइसेंस भी पासपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाएगा ताकि आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस तय समय में वाहन चालकों तक पहुंच जाए. इसकी प्रक्रिया भी जल्द शुरू कर दी जायेगी. ड्राइविंग लाइसेंस सिंगल विंडो के जरिए बनाया जाएगा, ताकि लाइसेंस जल्द से जल्द पहुंच जाए. इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा कि आम जनता को किसी भी तरह का ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में कोई दिक्कत न हो.

Related Articles

Back to top button