उत्तर प्रदेश

Acharya Laxmikant Dixit Passed Away:रामलला का अभिषेक करने वाले मुख्य पुजारी आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Acharya Laxmikant Dixit Passed Away: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक करने वाले मुख्य पुजारी आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन...

अध्योध्या, Acharya Laxmikant Dixit Passed Away :उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक करने वाले मुख्य पुजारी आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन हो गया है। आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित के परिजनों ने बताया कि वह 86 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित का अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई.

Acharya Laxmikant Dixit Passed Away आचार्य दीक्षित ने श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करायी थी

आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन: आचार्य दीक्षित की गिनती काशी के वरिष्ठ विद्वानों में होती है। आचार्य दीक्षित के माध्यम से काशी के 121 ब्राह्मणों ने श्री रामलला की मूर्ति को अयोध्या के भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित कराया। लक्ष्मीकांत दीक्षित मूल रूप से महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के रहने वाले थे, लेकिन उनका परिवार कई पीढ़ियों से काशी में रह रहा है। वे सांगवेद महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक थे।

सीएम योगी ने व्यक्त किया शोक

Acharya Laxmikant Dixit Passed Away : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित के निधन पर दुख प्रकट करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘काशी के प्रकांड विद्वान एवं श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पुरोहित, वेदमूर्ति, आचार्य श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित जी का गोलोकगमन अध्यात्म और साहित्य जगत की अपूरणीय क्षति है।’’ योगी ने कहा, ‘‘संस्कृत और भारतीय संस्कृति की सेवा हेतु वे सदैव स्मरणीय रहेंगे।’’

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button