रायपुर,Amit Shah Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में जल्द ही पंचायत और निकाय चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों की ओर से तैयारियां शुरू हो गई हैं. कहा जा रहा है कि ये दोनों चुनाव साल के अंत तक एक साथ होंगे. इस बीच जानकारी मिली है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अगस्त को रायपुर दौरे पर आ रहे हैं.मिली जानकारी के मुताबिक इस दिन राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा होगी. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सल मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे. कहा जा रहा है कि नक्सल मुद्दे पर भी कई रणनीतियां तैयार की जाएंगी
Amit Shah Chhattisgarh Visit: आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को लेकर
कहा था कि अगले दो-तीन साल में नक्सलवाद की समस्या खत्म हो जाएगी. उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ के एक छोटे से इलाके को छोड़कर पूरा देश इस खतरे से मुक्त हो गया है. छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में नक्सली अब भी सक्रिय हैं, क्योंकि पिछले पांच साल से राज्य में कांग्रेस की सरकार थी. उन्होंने कहा था कि पांच महीने पहले जब से राज्य में बीजेपी सरकार सत्ता में आई है छत्तीसगढ़ को नक्सलियों से मुक्त कराने का काम शुरू हो गया है।