Amit Shah fake video case: अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी गिरफ्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया है. अरुण रेड्डी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया सेल के राष्ट्रीय समन्वयक हैं
दिल्ली, Amit Shah fake video case: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया है. अरुण रेड्डी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया सेल के राष्ट्रीय समन्वयक हैं और इसकी अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत हैं, जिन्हें पिछले लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था। पुलिस के मुताबिक, अरुण ने ही अमित शाह का फर्जी वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि इस मामले में कब कार्रवाई होगी तेज हुआ तो रेड्डी ने मोबाइल से सबूत नष्ट करने की कोशिश भी की। अब दिल्ली पुलिस ने रेड्डी का फोन जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
Delhi Police arrest Arun Reddy, who handles the 'Spirit of Congress' X account, in the Union Home Minister Amit Shah doctored video case: Delhi Police pic.twitter.com/gB5L6Pzcbp
— ANI (@ANI) May 3, 2024
कल कोर्ट में पेश किया जाएगा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया सेल का नेशनल कॉर्डिनेटर अरुण रेड्डी की गिरफ्तार दिल्ली से ही हुई है और उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अमित शाह की फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस कोर्ट में ही अरुण रेड्डी के रोल को लेकर खुलासा करेगी और कस्टडी की भी मांग करेगी।
बता दें, स्पिरिट ऑफ कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं
पांच सदस्यों को सशर्त जमानत
इसी मामले में हैदराबाद की एक अदालत ने शुक्रवार को गिरफ्तार तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) की सोशल मीडिया इकाई के पांच सदस्यों को सशर्त जमानत दे दी। हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने शुक्रवार को पेंड्याला वामशी कृष्णा, मन्ने सतीश, पेट्टम नवीन, अस्मा तस्लीम और कोया गीता की गिरफ्तारी की थी। हैदराबाद के साइबर अपराध पुलिस उपायुक्त दारा कविता ने कहा कि इन लोगों ने अमित शाह के भाषण के एक वीडियो से छेड़छाड़ की थी।