Amit Shah’s visit to Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज से तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, नक्सल प्रभावित इलाके में जाएंगे
Amit Shah's visit to Chhattisgarh: केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज से छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं. वे अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. 15 दिसंबर को वे रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में प्रेसिडेंट कलर पेश करेंगे. 16 दिसंबर को वे जगदलपुर के दौरे पर रहेंगे.
रायपुर,Amit Shah’s visit to Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार से तीन दिवसीय राज्य दौरे पर रहेंगे. वह नक्सल प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे. सुरक्षा और शांति से जुड़े कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.
अमित शाह 15 दिसंबर को रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस को ‘प्रेसिडेंट कलर’ देकर मनोबल बढ़ाएंगे. इसके बाद वह जगदलपुर के सर्किट हाउस में नक्सल पीड़ितों से मिलेंगे और मुख्यधारा में शामिल हुए लोगों से मुलाकात करेंगे.
Amit Shah’s visit to Chhattisgarh: जगदलपुर में सुरक्षा कैंप का दौरा करेंगे
बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में खिलाड़ियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन भी करेंगे। 16 दिसंबर को वह जगदलपुर में नक्सल अभियानों में बलिदान हुए जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनके स्वजन व हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के साथ मुलाकात करेंगे। जगदलपुर में सुरक्षा कैंप का दौरा और गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण कर जवानों के साथ भोजन करेंगे।