Arun Sao on Rahul Gandhi’s CG Visit: ‘शून्य पर आउट होगी कांग्रेस…’ राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर डिप्टी सीएम ने बोला हमला
राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि देश और प्रदेश में कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है. नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, कोई चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है |
रायपुर,Arun Sao on Rahul Gandhi’s CG Visit: लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं. राज्य में तीन चरणों में मतदान होना है. वहीं, वोटों की गिनती 4 जून को होगी. बता दें कि पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होना है, जिसके मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं. वहीं, अब राहुल गांधी 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं, जिसे लेकर अभी से ही सियासत गरमा गई है |
राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि देश और प्रदेश में कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है. नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, कोई चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है |
डिप्टी सीएम अरुण साव ने आगे कहा कि राहुल गांधी की मुलाकात से कोई फायदा नहीं होगा
राहुल आकर बताएं कि वादा पूरा क्यों नहीं किया. 5 साल में कितने वादे पूरे हुए और कितने अधूरे रह गए. राहुल गांधी धमाकेदार वापसी करेंगे और कांग्रेस जीरो पर आउट हो जाएगी |