रायपुर

Arun Sao Security Breach: डिप्टी सीएम की सुरक्षा में सेंध… नीली बत्ती का फायदा उठाकर काफिले में घुसी कार, ड्राइवर ने बताई वजह

Arun Sao Security Breach: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में डिप्टी सीएम अरुण साव की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. आपको बता दें कि डिप्टी सीएम की गाड़ी का काफिला राजाराव पठार मेला बालोद से भिलाई आ रहा था, तभी अचानक उनके काफिले में नीली बत्ती चमकी.

रायपुर,Arun Sao Security Breach:  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में डिप्टी सीएम अरुण साव की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. आपको बता दें कि डिप्टी सीएम की गाड़ी का काफिला राजाराव पठार मेला बालोद से भिलाई आ रहा था, तभी अचानक उनके काफिले में नीली बत्ती चमकी.एक इनोवा कार आ गई। जैसे ही पुलिस को पता चला कि कार पुलिस की नहीं है, तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया।

Arun Sao Security Breach: उप मुख्यमंत्री अरुण साव मंगलवार को दुर्ग जिले की जामुल नगर पालिका के कार्यक्रम में पहुंचे थे

इससे पहले बालोद जिले के राजाराव पठार मेला आयोजन में शामिल हुए। फिर भिलाई के जामुल पहुंचे। डिप्टी सीएम का काफिल जब बालोद से निकला, तो रास्ते में अचानक एक नीली बत्ती लगी इनोवा कार CG 07 CJ 9968 उनके काफिले के साथ चलने लगी। सूचना पर दुर्ग पुलिस अलर्ट हुई। सुरक्षा ड्यूटी में लगे ट्रैफिक एएसआई राजकुमार दुबे ने इनोवा कार को रोक लिया। फिर ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवर को तत्काल गिरफ्तार कर गाड़ी के साथ नेहरू नगर स्थित ट्रैफिक टावर ले गई।

ड्राइवर से जब पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि, वो राजाराव पठार मेले में बुकिंग पर गया था

उसने सोचा की डिप्टी सीएम के काफिले के पीछे जल्दी दुर्ग पहुंच जाएगा, इसलिए अपनी गाड़ी उसके पीछे लगा ली। इस मामले को लेकर भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि, ड्राइवर ने गलती की है। इसके लिए उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी और समझाइश देकर छोड़ा जाएगा। क्राइम ब्रांच की टीम ने भी ड्राइवर से पूछताछ की इस दौरान गाड़ी में नीली बत्ती को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उसने बताया कि, गाड़ी नेवई निवासी चंपालाल टंडन की है। यह गाड़ी पहले पुलिस लाइन दुर्ग में लगी थी।ड्राइवर ने बताया कि, एक हफ्ते पहले ही उसे वहां से निकाला गया है। इसलिए वो गाड़ी से नीली बत्ती हटाना भूल गया। बत्ती लगाकर ही मालिक बुकिंग भी करने लगा। 9 दिसंबर को पड़ोस के थदूस तिर्की की बुकिंग लेकर गया था। तिर्की ने ड्राइवर को बत्ती हटाने के लिए भी बोला, लेकिन उसने कहा कि बत्ती लगाने से लोग जल्द रास्ता दे देते हैं और धौंस भी जमती है। इसलिए वो बत्ती लगाकर ही मेला करने बुकिंग पर चला गया।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button