रायपुर
Trending

Ashoka Biryani Raipur: अशोका बिरयानी में बड़ा हादसा.. दो कर्मचारियों की दम घुटने से दर्दनाक मौत जानें पूरा मामला

तेलीबांधा थाना क्षेत्र में रायपुर-महासमुंद हाईवे स्थित अशोका बिरयानी में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां काम करने वाले दो कर्मचारियों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई

रायपुर, Ashoka Biryani Raipur: तेलीबांधा थाना क्षेत्र में रायपुर-महासमुंद हाईवे स्थित अशोका बिरयानी में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां काम करने वाले दो कर्मचारियों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई. (अशोक बिरयानी में दो कर्मचारियों की मौत) बताया जा रहा है कि ये दोनों गटर साफ करने के लिए अंदर घुसे थे लेकिन फिर बाहर नहीं आए. रेस्क्यू के दौरान काफी मशक्कत के बाद जब तक दोनों को बाहर निकाला गया, उनकी मौत हो चुकी थी। रेस्क्यू के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया |

बहरहाल हादसा किन वजहों से हुआ और दोनों की मौत की असल वजह क्या हैं तेलीबांधा पुलिस इसकी जाँच में जुट गई हैं। (Two employees died in Ashoka Biryani) पोस्टमार्टम के बाद ही दोनों कर्मियों के मौत की वजहों का खुलासा हो सकेगा।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button