Ashutosh Rana Visits Ujjain: अभिनेता आशुतोष राणा, महाकाल के दर्शन के बाद किया ‘ओम नम: शिवाय’ का जाप
मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा आज मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे,जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की
उज्जैन, Ashutosh Rana Visits Ujjain: मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा आज मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने गर्भगृह में जाकर भगवान महाकाल के दर्शन किये। साथ ही नंदी हॉल में बैठकर ”ओम नम: शिवाय” का जाप कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया |
फिल्म ‘वॉर 2’ की रिलीज से पहले भस्म आरती में अभिनेता आशुतोष भी शामिल हुए
आपको बता दें कि फिल्म ‘वॉर 2’ की रिलीज से पहले दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा के महाकालेश्वर मंदिर से वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। ‘वॉर 2’ को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। इसी बीच एक्टर ने उज्जैन पहुंचकर भोलनाथ के दर्शन किए. भस्म आरती में अभिनेता आशुतोष भी शामिल हुए. इतना ही नहीं उन्होंने नंदी हॉल से भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की. मंदिर से एक्टर की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं |
#WATCH | Ujjain, Madhya Pradesh: Actor Ashutosh Rana visited and offered prayers at Mahakaleshwar Temple. (03.04) pic.twitter.com/a8DDlEamVz
— ANI (@ANI) April 3, 2024