उत्तर प्रदेश

Ayodhya Case: अयोध्या मामले में योगी सरकार ने मानी अखिलेश यादव की बात! पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी

Ayodhya Case: आरोपी मोईद खान अयोध्या जेल में बंद है. सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि इस मामले में मोईद खान के साथ ही दूसरे आरोपी राजू का भी डीएनए टेस्ट कराया जाएगा.

Ayodhya Rape Case Updates:

अयोध्या रेप केस के मुख्य आरोपी मोईद खान का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मोईद के साथ उसके नौकर राजू का भी टेस्ट किया जाएगा. इस मामले में यूपी सरकार ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बात मान ली है. सपा अध्यक्ष ने आरोपियों के डीएनए टेस्ट की मांग की थी.

इन दिनों दोनों आरोपी अयोध्या में 12 साल की बच्ची से रेप के मामले में अयोध्या जेल में बंद हैं. पुलिस अब दोनों आरोपियों मोईद खान और राजू का डीएनए टेस्ट कराएगी. अयोध्या सीओ आशुतोष तिवारी के मुताबिक, न सिर्फ मोईद खान बल्कि राजू का भी डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. डीएनए एफएसएल रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की जाएगी.

आरोपी मोईद खान का डीएनए परीक्षण किया जाएगा:

आपको बता दें कि पीड़िता ने लखनऊ के केजीएमयू में गर्भपात कराया है. इस प्रक्रिया में भ्रूण का डीएनए सैंपल पहले ही लिया जा चुका होता है. इस सैंपल को आरोपियों के डीएनए सैंपल के साथ मिलाया जाएगा. जिसके बाद इस मामले में तस्वीर साफ हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक पुलिस जल्द ही आरोपियों के सैंपल ले सकती है. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.

वहीं इस मामले में अभी तक आरोपी मोईद खान का मोबाइल फोन नहीं मिला है. पुलिस मोईद को रिमांड पर लेकर उसका मोबाइल बरामद करने की तैयारी कर रही है. आरोप है कि मोईद ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया था, जिसके बाद वह उसे ब्लैकमेल कर इस घिनौनी वारदात को अंजाम देता था.

सपा अध्यक्ष ने डीएनए परीक्षण की मांग की थी:

इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोपियों के डीएनए टेस्ट की मांग की थी. अखिलेश यादव ने कहा कि – ‘दुष्कर्म के मामले में जिन लोगों पर आरोप लगे हैं उनका डीएनए टेस्ट कराकर न्याय का रास्ता खोजा जाना चाहिए न कि सिर्फ आरोप लगाकर राजनीति की जानी चाहिए. जो भी दोषी है उसे कानून के मुताबिक पूरी सजा मिलनी चाहिए.’ लेकिन, डीएनए टेस्ट के बाद अगर आरोप गलत साबित होते हैं तो इसमें शामिल सरकारी अधिकारियों को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए. यही न्याय की मांग है.

Related Articles

Back to top button