धर्म कर्म
Trending

Baisakhi Wishes 2024: बैसाखी की शुभकामनाएं इन खूबसूरत मैसेज के साथ ‘बैसाखी का खुशहाल मौका है, लौट आओ हमने खुशियों को रोका है’

बैसाखी पंजाब राज्य में सिख समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है। बैसाखी के अवसर पर देश-विदेश, विशेषकर पंजाब में मेलों का आयोजन किया जाता है। लोग सुबह-सुबह झीलों और नदियों में स्नान करते हैं और मंदिरों और गुरुद्वारों के दर्शन करते हैं। लंगर लगाए गए हैं

पंजाब, Baisakhi Wishes 2024: बैसाखी पंजाब राज्य में सिख समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है। बैसाखी के अवसर पर देश-विदेश, विशेषकर पंजाब में मेलों का आयोजन किया जाता है। लोग सुबह-सुबह झीलों और नदियों में स्नान करते हैं और मंदिरों और गुरुद्वारों के दर्शन करते हैं। लंगर लगाए गए हैं

बैसाखी का त्यौहार मुख्यतः किसानों को समर्पित है।

इसके अलावा, बैसाखी मुख्य रूप से धन्यवाद दिवस है, यानी जब किसान अपनी फसलों के लिए देवताओं को धन्यवाद देते हैं और भविष्य में इसी तरह की धन और समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं। ऐसे में बैसाखी के इस खास मौके पर अपने दोस्तों और परिवार को इन मैसेज के जरिए अपना प्यार और शुभकामनाएं भेजें।

1.बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ, और सब मिलकर खुशियां मनाओ !

2.बैसाखी का खुशहाल मौका है,

पर तेरे बिन अधूरा है सब,

लौट आओ हमने खुशियों को रोका है…

बैसाखी की शुभकामनाएं।

3.खालसा मेरो रूप है खास,

खालसे में करूं निवास,

खालसा मेरा मुख हैं अंगा,

खालसे के साजना दिवस की

आप सब को बधाई!!

4.फूलों की महक,

गेंहू की बालियां,

तितलियों की रंगत,

अपनों का प्यार,

सब को दिल से मुबारक हो,

बैसाखी का त्योहार…

बैसाखी 2024 की शुभकामनाएं

5.सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन आपका
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा
एक पल न गुजरे खुशियों बिन !
बैसाखी की बधाई !

6. अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व

बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी बधाइयां

हैप्पी बैसाखी 2024

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button