भारत

Bharat Bandh: 21 अगस्त को भारत बंद, अलर्ट मोड पर आया प्रशासन, कलेक्टर ने जारी किये ये आदेश

Bharat Bandh: जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सांकेतिक बंद के दौरान आवश्यक सेवाएं सुचारू रहें तथा आमजन को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

Bharat Bandh on 21 August:

एससी एसटी वर्ग के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर 21 अगस्त को सांकेतिक भारत बंद के आह्वान को देखते हुए कोटा जिला कलेक्टर डॉ. रवीन्द्र गोस्वामी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों, उपखंड अधिकारियों एवं पुलिस को सार्वजनिक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. आदेश देना। अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. मंगलवार को उन्होंने वीसी के माध्यम से निर्देश दिया कि सांकेतिक बंद से पहले संबंधित पक्षों से बात कर रैली आदि के लिए निश्चित समय और रूट तय कर लिया जाए और इसका समान रूप से पालन सुनिश्चित कराया जाए.

इस दौरान पर्याप्त पुलिस व्यवस्था रहे और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जाये. संवेदनशील स्थानों पर जाब्ता तैनात किया जाए। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने पर नजर रखते हुए सही सूचनाओं का त्वरित संचार सुनिश्चित किया जाए।

जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सांकेतिक बंद के दौरान आवश्यक सेवाएं सुचारू रहें तथा आमजन को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। जिन क्षेत्रों में बाजार आदि स्थापित किया जाना प्रस्तावित है, उन्हें उक्त अवधि तक स्थगित रखा जाये। पुलिस यह सुनिश्चित करे कि रैली जुलूस के दौरान उन मार्गों पर वाहनों की पार्किंग न हो. स्कूलों, कोचिंग आदि की छुट्टियों के समय को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।

प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय से सभी स्थितियों पर बारीकी से नजर रखें तथा समय रहते आवश्यक कदम उठायें। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। अफवाह फैलाने वालों और शरारती तत्वों को बख्शा न जाए। दवाओं की बिक्री पर भी नजर रखी जाए। जुलूस, रैली आदि कार्यक्रमों की ड्रोन से वीडियोग्राफी कराई जाए। शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की अपील करते हुए आयोजकों से लगातार समन्वय बनाए रखा जाए।

Related Articles

Back to top button