कर्वधा

Bhavna Bohra: कवर्धा सड़क हादसे में अनाथ हुए ये मासूम बच्चे, विधायक भावना बोहरा ने 24 अनाथ बच्चों को लिया गोद

Bhavna Bohra: छत्तीसगढ़ में सोमवार को पंडरिया के वनांचल क्षेत्र कुकदूर के ग्राम बहपानी में भीषण हादसा हो गया, जिसमें 19 आदिवासियों की मौत...

कवर्धा, Bhavna Bohra: छत्तीसगढ़ में सोमवार को पंडरिया के वनांचल क्षेत्र कुकदूर के (Bhavna Bohra) ग्राम बहपानी में भीषण हादसा हो गया, जिसमें 19 आदिवासियों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद मंगलवार को विधायक भावना बोहरा ने हादसे में जान गंवाने वाले 19 आदिवासियों के परिवारों के बच्चों को गोद लेने की घोषणा की है. विधायक भावना बोहरा ने आज मृतक के परिजनों से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। भावना बोहरा इस दौरान काफी भावुक नजर आईंउन्हें देखकर हताहत परिवारजनों ने भी गले लगाकर अपनी पीड़ा व्यक्त की

छवि

भावना बोहरा ने कहा कि यह बेहद दुखद और दर्दनाक घटना है. जब परिवार के किसी सदस्य का निधन हो जाता है तो दुख होता है और उसकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती। विगत वर्षों में कुकदूर क्षेत्र के आदिवासी भाई-बहनों ने मुझे हमेशा एक परिवार की तरह प्यार और सहयोग दिया है। आज दुख की इस घड़ी में मैं उन सभी परिजनों के साथ हूं, इसलिए हमने निर्णय लिया है कि जिन बच्चों ने इस दुर्घटना में अपने परिवार को खोया है, जिनके माता-पिता की इस दुर्घटना में जान चली गई है, उनकी भूमिका क्या होगी?

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button