Bhilai Crime News: नाकाबंदी प्वाइंट पर कांस्टेबल को कार से कुचलने का प्रयास
एसीसीयू के सिपाही चित्रसेन साहू ने जब एक संदिग्ध कार देखी और उसे रोकने की कोशिश की तो पहली कार में सवार युवकों ने सिपाही से बहस शुरू कर दी. इसके बाद उन्होंने कार से रॉड निकाली और कांस्टेबल की पिटाई कर दी.
भिलाई,Bhilai Crime News: चोरों को पकड़ने के लिए की गई नाकाबंदी के दौरान एक कार सवार ने एसीसीयू टीम के एक कांस्टेबल पर अपनी कार चढ़ाकर उसे कुचलने की कोशिश की. कार को कुचलने से पहले आरोपियों ने कार से रॉड निकालकर कांस्टेबल की पिटाई की और मौके से भाग गए। घटना की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, सरकारी कर्मचारी पर हमला, हत्या का प्रयास और तोड़फोड़ की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है |
जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए जिले भर में नाकाबंदी कराई थी
एसीसीयू टीम ने पुलगांव नाले के पास जलाराम वाटिका के सामने नाकाबंदी कर रखी थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि तालपुरी कॉलोनी में चोरी करने घुसे बदमाश निकलकर किले की ओर भागे हैं। एसीसीयू के आरक्षक चित्रसेन साहू ने एक संदिग्ध कार देखी और रोकने का प्रयास किया तो पहली कार में सवार युवक भागने लगे। कांस्टेबल से बहस इसके बाद उन्होंने कार से रॉड निकाली और कांस्टेबल की पिटाई कर दी |
विवाद की सूचना मिलते ही
एसीसीयू प्रभारी कपिल देव पांडे अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए तो आरोपियों ने कार पीछे कर कांस्टेबल को कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद आरोपी कार सवार मौके से भाग गए। घटना की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं एसीसीयू और पुलगांव थाने की टीम आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है |