Bhilai Steel Plant: भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल में लगी आग, कंपनी को करोड़ों रुपए की क्षति
भिलाई स्टील प्लांट की प्लेट मिल में गुरुवार दोपहर आग लग गई। आग से करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. आग में कोई घायल नहीं हुआ.
भिलाई, Bhilai Steel Plant: भिलाई स्टील प्लांट की प्लेट मिल में गुरुवार दोपहर आग लग गई। यह आग यहां के राफ्टिंग स्टैंड में लगी। जिससे अधिक यांत्रिक क्षति हुई है। आग से करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. आग में कोई घायल नहीं हुआ |
Bhilai Steel Plant: भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल में लगी आग, कोई हताहत नहीं, कंपनी को करोड़ों रुपए की क्षति https://t.co/qscIwFgtEc#Chhattisgarh #Bhilai #Naidunia pic.twitter.com/LHGXWU7g47
— NaiDunia (@Nai_Dunia) April 11, 2024
प्लांट प्रबंधन ने इसे 36 घंटे तक बंद रखने का निर्णय लिया है
प्लेट मिल को चालू करने के लिए प्लांट कर्मियों द्वारा युद्धस्तर पर प्रयास तेज कर दिये गये हैं. प्लेट मिल प्रतिदिन 4800 टन का उत्पादन करती है। घटना को लेकर जांच कमेटी गठित कर दी गई है. बताया जा रहा है कि यहां हाइड्रोलिक रोलर मौजूद होने के कारण उसमें कहीं लीकेज होने से आग लग गई. आज