दुर्ग - भिलाई
Trending

Bhilai Steel Plant: भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल में लगी आग, कंपनी को करोड़ों रुपए की क्षति

भिलाई स्टील प्लांट की प्लेट मिल में गुरुवार दोपहर आग लग गई। आग से करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. आग में कोई घायल नहीं हुआ.

भिलाई, Bhilai Steel Plant: भिलाई स्टील प्लांट की प्लेट मिल में गुरुवार दोपहर आग लग गई। यह आग यहां के राफ्टिंग स्टैंड में लगी। जिससे अधिक यांत्रिक क्षति हुई है। आग से करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. आग में कोई घायल नहीं हुआ |

प्लांट प्रबंधन ने इसे 36 घंटे तक बंद रखने का निर्णय लिया है

प्लेट मिल को चालू करने के लिए प्लांट कर्मियों द्वारा युद्धस्तर पर प्रयास तेज कर दिये गये हैं. प्लेट मिल प्रतिदिन 4800 टन का उत्पादन करती है। घटना को लेकर जांच कमेटी गठित कर दी गई है. बताया जा रहा है कि यहां हाइड्रोलिक रोलर मौजूद होने के कारण उसमें कहीं लीकेज होने से आग लग गई. आज

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button