Bhilai Suicide News: तेज आवाज से परेशान होकर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली, यहां ब्रेन हेमरेज के कारण शख्स के दिमाग की नसें फट गईं.
Bhilai Suicide News: भिलाई के गणेश पंडाल में तेज साउंड सिस्टम बजने से परेशान होकर आज एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। इससे पहले अंबिकापुर में डीजे की आवाज के कारण...
भिलाई, Bhilai Suicide News: एक तरफ जहां कोर्ट ने तेज आवाज में डीजे साउंड बजाने पर रोक लगा दी है, वहीं दूसरी तरफ राज्य में तेज आवाज की लगातार दो घटनाओं ने सभी को हैरान कर दिया है. भिलाई के गणेश पंडाल में तेज साउंड सिस्टम बजने से परेशान होकर आज एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली।
Bhilai Suicide News: इससे पहले अंबिकापुर में डीजे की आवाज के कारण
एक व्यक्ति की नस फट गई थी और उसके मस्तिष्क को क्षति पहुंची थी.पहली घटना भिलाई की है। जहां देर रात मृतक धन्नू गणेश पंडाल में साउंड सिस्टम बंद कराने गया था, लेकिन पंडाल वाले युवकों ने उसके साथ गालीगलौज और मारपीट की थी। जिसके बाद वह दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे। आपसी समझौता होने के बाद मृतक बिना किसी शिकायत किए घर लौट गया। पर वहां दोबारा युवाओं ने साउंट सिस्टम बजाना शुरू किया। और फिर गालीगलौज शुरू कर दी।
इसी बीच एक आरोपी गोल्डी वर्मा ने एक डीजे बजाने का एक परमिशन लेटर भी मृतक के चेहरे पर फेंक दिया। जिसके बाद मृतक धन्नु साहू ने सुसाइड नोट लिखकर मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इधर धन्नु के आत्महत्या की खबर लगते ही आरोपी युवक फरार हो गया।
Bhilai Suicide News: हार्ट के मरीज था मृतक धन्नु साहू
मृतक धन्नु साहू के बेटे ने बताया कि उनके पिता हार्ट के मरीज थे और लगातार देर रात तक तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाए जाने से परेशान थे। उन्होंने समिति वालों से आवाज कम करने और रात 12 बजे साउंड को बंद करने कहा था,लेकिन वे गालीगलौज और मारपीट पर उतर आए। कल रात थाने में समझौता होने के बाद वे दोबारा घर के सामने आकर गालीगलौज करने लगे। जिससे व्यथित होकर पिता जी ने सुसाइड कर लिया।