Bhupesh Baghel: रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी से सीएम को नहीं मिली मिलने की इजाजत, नाराज बघेल ने आईजी पर लगाए गंभीर आरोप
Bhupesh Baghel: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कोयला लेवी मामले के आरोपी कारोबारी सूर्यकांत तिवारी से मुलाकात की थी. हालांकि उन्हें सूर्यकांत तिवारी से मिलने नहीं दिया गया....
रायपुर, Bhupesh Baghel: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कोयला लेवी मामले के आरोपी कारोबारी सूर्यकांत तिवारी से मुलाकात की थी. हालांकि उन्हें सूर्यकांत तिवारी से मिलने नहीं दिया गया. इस पर नाराजगी जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर आईजी और एसीबी चीफ अमरेश मिश्रा पर आरोप लगाया है.मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को उच्च न्यायालय तक ले जाएंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे।इसी बीच उनके वकील फैजल रिजवी की मुलाकात बिजनेसमैन सूर्यकांत तिवारी से हुई. रिजवी ने आरोप लगाया कि जेल में सूर्यकांत तिवारी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जेल अब यातना का केंद्र बन गया है.
सूर्यकांत तिवारी ने रायपुर आईजी पर धमकाने का लगाया गंभीर आरोप
इधर, सूर्यकांत तिवारी ने भी रायपुर आईजी और एसीबी प्रमुख अमरेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तिवारी ने आरोप लगाया कि जेल अधीक्षक के चैंबर में आईजी मिश्रा ने उन्हें बुलाकर धमकाया और दबाव डाला कि वे सौम्या चौरसिया के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फंसाने के लिए झूठे बयान दें। इस घटनाक्रम ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है, जहां आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कोयला लेवी मामले के आरोपी कारोबारी सूर्यकांत तिवारी से मुलाकात की थी. हालांकि उन्हें सूर्यकांत तिवारी से मिलने नहीं दिया गया. इस पर नाराजगी जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर आईजी और एसीबी चीफ अमरेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए.