Bihar Accident News: क्लास रूम के गटर में मिली छात्र की लाश, विरोध में बवाल, स्कूल में तोड़फोड़
Bihar Accident News: लोगों ने दानापुर-गांधी मैदान रोड को जाम कर दिया. उन्होंने सड़क पर टायर जलाकर जोरदार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. ..
पटना, Bihar Accident News: पटना के दीघा स्थित एक निजी स्कूल के गटर में एक मासूम बच्चे का शव मिला है. (Bihar Accident News) परिजनों का आरोप है कि बच्चे की स्कूल में ही हत्या कर दी गई और शव को क्लास रूम के गटर में फेंक दिया गया. घटना से गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए. लोगों ने दानापुर-गांधी मैदान रोड को जाम कर दिया. उन्होंने सड़क पर टायर जलाकर जोरदार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. गुस्साए लोगों ने स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ भी की. इतना ही नहीं, कई स्कूलकमरों में आग भी लगा दिया। स्कूल की गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया इस कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई। सुबह इस रास्ते गुजरने वालों लोगों, अन्य स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
(Bihar Accident News) मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन सभी लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि चार साल के बच्चे का शव मिलने के बाद सड़क पर सैकड़ों लोग जमा हो गये. मृत बच्चे की पहचान दीघा के रामजी चक निवासी शैलेन्द्र राय के पुत्र आयुष कुमार (4) के रूप में की गयी है. थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। स्कूल प्रबंधन से पूछताछ कीजा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।