बीजापुर

Bijapur Naxal News: घने जंगल से 9 नक्सली गिरफ्तार, जवानों ने विस्फोटकों के साथ आतंकियों को पकड़ा

Bijapur Naxal News: छत्तीसगढ़ में जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है. घने जंगल में लाखों के इनामी समेत नौ नक्सली हथियारों के साथ गिरफ्तार किये...

बीजापुर, Bijapur Naxal: पुलिस द्वारा थाना बासागुड़ा, उसूर एवं तर्रेम के अलग-अलग स्थानों पर की गई संयुक्त कार्यवाही में 09 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार माओवादियों में उसूर एलओएस का एक लाख रुपये का इनामी नक्सली भी शामिल है. गिरफ्तार नक्सली पुलिस पार्टी पर गोलीबारी, आईईडी लगाना, सड़क काटना, पर्चा लगाना आदि घटनाओं में शामिल थे।

Bijapur Naxal News जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान

थाना बासागुड़ा पुलिस के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान पुसबका के जंगल से कोबरा 210, केरीपु 168, 229, 05 माओवादियों को पकड़ा गया, जिनके पास से विस्फोटक, टिफिन बम, बिजली के तार , बैटरियां, स्पाइक्स बरामद किए गए। , स्प्लिंटर, जिलेटिन स्टिक, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर और प्रतिबंधित माओवादी संगठन के सरकार विरोधी पर्चे और बैनर बरामद किए गए।

Bijapur Naxal News लाखों के इनामी नक्सली गिरफ्तार

पकड़े गये माओवादियों में वर्ष 2015 से उसूर एलओएस सक्रिय सदस्य व एक लाख का इनामी टेकुलगुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर निवासी राजू ओयाम पिता आयतु, मिलिशिया सदस्य मासा नुप्पो पिता देवा नुप्पो निवासी स्कूलपारा थाना नरसापुर थाना बासागुड़ा, जिला बीजापुर, डोडी पोदिया पिता आयतु डोडी जाति मुरिया निवासी मेटापारा कोरसागुड़ा थाना तर्रेम, जिला बीजापुर, वर्ष 2008 से सक्रिय आपीसी गगनपल्ली जनताना सरकार उपाध्यक्ष भीमा माड़वी पिता लिंगा माड़वी निवासी गगनपल्ली थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, भीमा माड़वी पिता सुक्का मुरिया निवासी स्कूलपारा नरसापुर थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर को गिरतार किया गया।

इसी तरह थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत थाना उसूर एवं केरिपु 196 की संयुक्त कार्यवाही में उसूर और सीतापुर के मध्य सड़क काटने एवं शासन विरोधी पापलेट, बैनर लगाने की घटना में शामिल 03 माओवादियों को टेकमेटला से पकड़ा गया। इनमें मिलिशिया सदस्य नागेश धुर्वा पिता सुब्बा धुर्वा निवासी मारूड़बाका थाना उसूर जिला बीजापुर, सुखराम तामो पिता बुसका मुरिया निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर, मुचाकी देवा पिता मुचाकी हड़मा उम्र 20 वर्ष निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर शामिल हैं।
Bijapur Naxal

Bijapur Naxal: पेद्दागेलुर से 01 मिलिशिया सदस्य को पकड़ा

थाना तर्रेम एवं एसटीएफ का बल पेद्दागेलुर, गोरगुण्डा की ओर निकली थी, संयुक्त पार्टी द्वारा पेद्दागेलुर से 01 मिलिशिया सदस्य को पकड़ा गया । पकड़ा गया माओवादी सिंगा पोडियाम पिता कन्ना पोड़ियाम निवासी पटेलपारा पेद्दागेलुर थाना तर्रेम आठ फरवरी 2023 को न्यू तर्रेम बड़ा कैप के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button