Bilaspur Crime News: मकान में संचालित होता था सेक्स रैकेट, पकड़ी गईं कई लड़कियां
सकरी पुलिस ने सेक्स रैकेट से जुड़ी कुछ लड़कियों को हिरासत में लिया है. इनमें एक महिला दलाल भी शामिल है. वहीं पुलिस टीम दलाल की तलाश कर रही है.
बिलासपुर, Bilaspur Crime News: सकरी पुलिस ने सेक्स रैकेट से जुड़ी कुछ लड़कियों को हिरासत में लिया है. इनमें एक महिला दलाल भी शामिल है. वहीं पुलिस टीम दलाल की तलाश कर रही है. हालांकि, अधिकारियों ने इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. सकरी पुलिस को सूचना मिली कि इलाके के एक घर में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है. इसकी जानकारी अधिकारियों को देने के बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई की |
इसी दौरान पुलिस को कुछ लड़कियां मिलीं
पुलिस टीम ने लड़कियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की. खुलासा हुआ कि पूरा रैकेट दो महिला दलालों के जरिए संचालित किया जा रहा था. इसमें शामिल लड़कियां अलग-अलग जगहों पर रहती हैं। पुलिस ने युवतियों समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें एक महिला दलाल भी शामिल है. सभी लड़कियों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है. उनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम कुछ और लोगों को भी हिरासत में ले सकती है |
बताया जाता है कि महिला दलाल की गतिविधियां पहले भी संदिग्ध रही थीं
एक साल पहले पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई कर महिला को छोड़ दिया था। अब पुलिस को महिला से जुड़ी लड़कियां भी मिल गई हैं. लड़कियों के बयान के आधार पर पुलिस ने महिला को भी हिरासत में ले लिया है. हालांकि, पुलिस अधिकारी इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं |