Bilaspur Road Accident: डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, हादसे में दो लोगों की मौत अन्य दो घायल
Bilaspur Road Accident: बिलासपुर तोरवा क्षेत्र के पावर हाउस के पास मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिससे इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
बिलासपुर,Bilaspur Road Accident: बिलासपुर तोरवा क्षेत्र के पावर हाउस के पास मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिससे इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार में सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया |
बिलासपुर सड़क हादसा (Bilaspur Road Accident)
दरअसल, बिलासपुर तोरवा क्षेत्र के पावर हाउस के पास मुख्य सड़क पर एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसके चलते इस हादसे में कार में सवार चार लोग अंदर ही फंस गए। कार पूरी तरह फंस गई थी. जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई |वहीं मिली जानकारी के अनुसारकार बिलासपुर से मस्तूरी की ओर जा रही थी। तभी तोरवा-देवरीखुर्द मुख्य मार्ग के पास हादसा हो गया। जिससे दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं कार सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि यह पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का मामला है।