महासमुंदरायपुर

Bus Accident in Mahasamund: महासमुंद में 50 से ज्यादा यात्रियों की जान बाल-बाल बची, तेज रफ्तार बस बोर्ड से टकराई, यात्री खिड़की से कूदे

Bus Accident in Mahasamund: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में आज सुबह एक यात्री बस का बड़ा हादसा हो गया. रायपुर से सरायपाली जा रही बस बोर्रा मोड़ पटेवा के पास तेज रफ्तार में लोहे के बोर्ड से टकरा गई। इस टक्कर के बाद बस किसी तरह पलट कर रुकी.

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक बड़ा हादसा टल गया. रायपुर से महासमुंद के सरायपाली जा रही तेज रफ्तार यात्री बस लोहे के बोर्ड से टकरा गई. बोर्ड से टकराने के बाद यात्री बस रुक गई। अच्छी खबर ये है कि इस हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ. यदि बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में सवार यात्रियों को खिड़की के रास्ते बाहर निकाला गया। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे.

जानकारी के मुताबिक, महासमुंद के रायपुर से सरायपाली जा रही यात्री बस में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. बोर्रा मोड़ पटेवा के पास बस की तेज रफ्तार से स्थिति बेहद खतरनाक हो गई। बस पलट गई और एक लोहे के बोर्ड से टकराकर बड़ी मुश्किल से रुकी.

हादसे के वक्त बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनकी जान बाल-बाल बच गई. हादसे के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इसके बाद यात्रियों को खिड़की के रास्ते बाहर निकाला गया. इस दुर्घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Related Articles

Back to top button