C.G. Revenge Case: आठ साल बाद भाइयों ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए अपने पड़ोसी की हत्या कर दी।
C.G. Revenge Case: मामला सरकंडा क्षेत्र के ग्राम लगरा का है जहां तीन भाइयों ने मिलकर अपने पड़ोसी की हत्या कर दी क्योंकि आरोपियों ने बताया कि उनके पिता की दस साल पहले हत्या कर दी गई थी. ये पूरा बदला है. दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार। अब पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है.
Chhattisgarh Father Revenge News:
सरकंडा क्षेत्र के ग्राम लगरा में करीब 10 साल पहले हुई हत्या का बदला लेने के लिए पड़ोसियों ने युवक पर डंडे से हमला कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद दो युवकों को हिरासत में ले लिया। वहीं, एक आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है।
तलवार और डंडे से हमला किया:
सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि ग्राम लगरा में रहने वाला छतराम केंवट मजदूरी करता था. सोमवार सुबह उसके पड़ोसी जितेंद्र केंवट, धर्मेंद्र केंवट और हेमंत केंवट ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से छत्रराम संभल नहीं सका। टंगिया के हमले से सिर और गर्दन पर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या करने के बाद हमलावर भाग गये
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। इधर, हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की. पता चला कि छतराम का पड़ोस में रहने वाले धर्मेंद्र केंवट और उसके भाइयों से विवाद चल रहा था। इसके आधार पर पुलिस टीम ने गांव की घेराबंदी कर हेमंत केंवट और धर्मेंद्र को पकड़ लिया. इधर जितेंद्र पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.
पिता की हत्या का बदला
पुलिस टीम दोनों को थाने ले आई। यहां पूछताछ में पता चला कि छतराम और उसके पिता संतोष ने करीब 10 साल पहले धर्मेंद्र पिता तिलकराम केंवट की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था। करीब आठ साल तक जेल में रहने के बाद दोनों को रिहा कर दिया गया. संतोष पुणे में रहता है और दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता है। छतराम गांव में रहकर मजदूरी करता है। अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए उसने छतराम की हत्या की है। अब पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है.
जमीन विवाद में पिता की हत्या कर दी गयी
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि छतराम के परिवार से उसका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर छतराम और उसके पिता ने मिलकर आरोपी पिता तिलक राम की हत्या कर दी. इसके बाद वे तिलक की पत्नी को डायन कहकर प्रताड़ित करते रहे।इसी बात को लेकर उसने छतराम की हत्या कर दी। इधर, हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम डॉग मास्टर राममिलन और डॉग रोजी के साथ मौके पर पहुंची. मौके से भागते हुए रोजी सीधे आरोपी धर्मेंद्र के घर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने जब धर्मेंद्र और उसके भाई हेमंत को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया.
मां को कहते थे टोनही
आरोपी युवक ने बताया कि छतराम और उसके परिवार वालों ने सबसे पहले उनके पिता तिलक की हत्या की. इसके बाद वे उसकी मां को डायन कहकर प्रताड़ित करते थे. इससे मोहल्ले के लोग भी उससे दूरी बनाने लगे। इसके चलते धर्मेंद्र और उसके भाइयों ने छतराम की हत्या की योजना बनाई थी। सोमवार को मौका मिलते ही उसने छतराम की हत्या कर दी।