छत्तीसगढ़रायगढ़

Cattle died on National Highway : हाइवे-49 पर कार की टक्कर से 5 मवेशियों की मौत, आरोपी गिरफ्तार

Cattle died on National Highway : रायगढ़ और बिलासपुर को जोड़ने वाला डिजिटल हाईवे 49 दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा है, जहां मवेशी और राहगीर दोनों ही दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में कलकत्ता ढाबा के पास कार की टक्कर से 5 मवेशियों की मौत हो गई। इस मामले में आरोपित चालक को कोतरारोड पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Cattle died on National Highway : नेशनल हाइवे 49 पर मवेशियों की मौत कार चालक गिरफ्तार

4 जुलाई की रात को नेशनल हाइवे 49 पर ग्राम धनागर के पास, कलकत्ता ढाबा के निकट, एक तेज रफ्तार कार (क्रमांक बीआर 28-ए डी-7065) ने सड़क पर जा रहे मवेशियों को टक्कर मार दी और फरार हो गया। इस दुर्घटना में सुभाष चंद पटेल (उम्र 48 वर्ष) के 5 मवेशियों की मौत हो गई।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

घटना के बाद, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने थाना प्रभारी कोतरारोड़ को तत्काल वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके परिणामस्वरूप, चालक के खिलाफ धारा 325 बीएनएस और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4 और 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

कार के बारे में पूरी जानकारी आरटीओ से प्राप्त की गई। इसके बाद, वाहन चालक अंकित सिंह (उम्र 28 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया। वह गोपालगंज जिला, बिहार का निवासी है और वर्तमान में क्रिस्टल ग्रीन कॉलोनी, थाना जूटमिल में रह रहा था। उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

संपूर्ण कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी

  • थाना प्रभारी कोतरारोड़: निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी
  • सहायक उप निरीक्षक: हेमसागर पटेल, कुसुम कैवर्त
  • प्रधान आरक्षक: प्रेम सिदार
  • आरक्षक: चंद्रेश पांडेय, संदीप कौशिक, राजेश खांडे, घनश्याम सिदार

Related Articles

Back to top button