रायपुर

CBSE Board Result 2024: CM साय ने CBSE 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को दी बधाई, पोस्ट शेयर कर कही ये बड़ी बात…

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. (CBSE Board Result 2024) इस साल करीब 18 लाख छात्र 12वी...

रायपुर,CBSE Board Result 2024: सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. (CBSE Board Result 2024) इस साल करीब 18 लाख छात्र 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं. इन सभी छात्रों का रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया गया है। इस वर्ष कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98% रहा है। बोर्ड के मुताबिक इस साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी बेहतर रहा है |

(CBSE Board Result 2024) सीएम साय ने पोस्ट में लिखा कि यह हर्ष का विषय है

वहीं सीबीएसई के 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर प्रदेश के बच्चों को बधाई दी। सीएम साय ने पोस्ट में लिखा कि यह हर्ष का विषय है कि 12वीं में 87.98 प्रतिशत परीक्षाफल रहा।

भी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। जिन छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे वे निराश न हों। कोशिश करते रहें सफलता एक दिन जरूर कदम चूमेगी।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button