रायपुर
Trending

CG Assembly Monsoon Session: विधानसभा में गूंजा शिक्षकों की कमी का मामला, छत्तीसगढ़ में इतने स्कूल हैं शिक्षक विहीन, सीएम साय ने खुद दी जानकारी

CG Assembly Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. पहले दिन दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी गयी.....

रायपुर,CG Assembly Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. पहले दिन दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी गयी. उनके सम्मान में सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद शुरू हुए प्रश्नकाल के दौरान स्कूल में शिक्षकों का मुद्दा गूंजा.

CG Assembly Monsoon Session: रायपुर ग्रामीण से बीजेपी विधायक मोतीलाल साहू के सवाल के जवाब में

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि पूरे देश में 26 छात्रों पर एक शिक्षक है. जबकि छत्तीसगढ़ में 21 छात्रों पर एक शिक्षक है. अभी भी यहां शिक्षकों की कमी है. कुछ अनियमितताओं के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. राज्य में 300 स्कूल शिक्षक विहीन हैं. लगभग 5000 विद्यालय एकल-शिक्षक हैं। हमने तर्कसंगत तर्क की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उसके बाद शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा. इस पर पूरक प्रश्न पूछते हुए कुरुद के वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने शहर के सरप्लस शिक्षकों वाले स्कूलों की जानकारी मांगी। इसके जवाब में सीएम साय ने कहा कि अभी इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है। बाद में उपलब्ध करा देंगे।

लगाए गए हैं इतने प्रश्न

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक 965 तारांकित व अतारांकित प्रश्न लगाए गए हैं। इसके अलावा 50 से अधिक ध्यानाकर्षण भी लगाए गए हैं। विधायक अजय चंद्राकर, भावना बोहरा कवर्धा के थाना पिपरिया स्थित गांव बिरकोना में एक किसान की हत्या के मामले में गृह मंत्री विजय शर्मा का ध्यान आकर्षित करेंगे। वहीं विधायक हर्षिता बघेल राजनांदगांव में सड़क निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति के बाद निविदा नहीं होने पर लोक निर्माण मंत्री का ध्यान आकृष्ट करेंगे।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button