रायपुर

CG Board Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा के नतीजों में हो रहा है बदलाव, फिर जारी होगी मेरिट लिस्ट.

CG Board Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद अब दोनों....

रायपुर,CG Board Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजी बोर्ड) 10वीं और 12वीं की अंतिम मेरिट सूची दो से तीन दिन में जारी करेगा। बोर्ड ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.दरअसल, मई में जारी बोर्ड रिजल्ट के दौरान अस्थायी मेरिट लिस्ट जारी की गई थी. अब पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के बाद छात्रों की संख्या बढ़ गई है। कई विद्यार्थी फेल हो गए हैं और सप्लीमेंट्री से पास हो गए हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि 10वीं कक्षा में चार और 12वीं कक्षा में दो से अधिक विद्यार्थियों को अंतिम टॉप-10 मेरिट सूची में जगह मिली है.

जो विद्यार्थी अस्थाई मेरिट लिस्ट में टॉप 10 में थे उनका नाम नई सूची में भी रहेगा। पहले जारी किए गए मेरिट लिस्ट में 10वीं के 59 और 12वीं के 20 टापर्स हैं। पिछले दिनों पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना के नतीजे जारी किए गए थे, जिसमें कई छात्रों के अंक बढ़े हैं।

naidunia_image

CG Board Result: दसवीं में दो हजार से अधिक छात्रों के बढ़े नंबर

10वीं में रिजल्ट से नाखुश 5,122 विद्यार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था, जिसमें 2,379 विद्यार्थियों के नंबर बढ़े। इसी तरह पुनर्गणना के लिए 709 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 125 विद्यार्थियों के अंक बढ़े। 12वीं में भी पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के बाद कई छात्रों के अंक बढ़े हैं। इसे लेकर मूल्यांकन पर भी सवाल उठे।

हेलीकॉप्टर की सैर पर संशय

जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ सालों से 10वीं और 12वीं के टापर्स को हेलीकॉप्टर की सैर भी कराई जाती रही है, लेकिन इस साल इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। हालांकि 10वीं और 12वीं में टीप-10 में शामिल प्रत्येक छात्र को डेढ़ लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button