CG Breaking News: च्वाइस सेंटर की आड़ में टिकट दलाली, रेलवे पुलिस ने संचालक को पकड़ा
CG Breaking News: रेलवे आरपीएफ पुलिस ने टिकट दलाली के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 9 रिजर्वेशन टिकट, 4 एक्टिव..
कोरबा,CG Breaking News: रेलवे आरपीएफ पुलिस ने टिकट दलाली के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 9 रिजर्वेशन टिकट, 4 एक्टिव टिकट और 5 पुराने टिकट बरामद किए गए हैं. इसके अलावा कंप्यूटर लैपटॉप और मॉनिटर भी जब्त कर लिया गया है. रेलवे पुलिस के मुताबिक कोरबा के दर्री जमनीपाली निवासी आरोपी आसिफ शेख यूनिक ऑनलाइन एंड च्वाइस सेंटर नाम से दुकान चलाता था। उसने दुकान के बाहर एक बोर्ड लगा रखा है, जिसमें तमाम सुविधाओं के साथ रेलवे रिजर्वेशन का भी जिक्र है। आरोपी की पर्सनल यूजर आईडी के जरिए आरोपी पर्सनल यूजर आईडी के जरिए टिकट बनाया करता था. उसके विरुद्ध धारा 143 के तहत कार्रवाई की गई है |
(CG Breaking News) दर्री जलगांव चौक के पास यूनिक ऑनलाइन एंड चॉइस सेंटर चलता है
बताया जा रहा है कि रेलवे आरपीएफ पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि दर्री जलगांव चौक के पास यूनिक ऑनलाइन एंड चॉइस सेंटर चलता है, जहां रेलवे टिकटों की दलाली की जाती है. पर्सनल यूजर आईडी के जरिए टिकट तैयार करता है और ऊंचे दामों पर लोगों को भेजता है। आरपीएफ थाना प्रभारी सतीश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां जांच शुरू हुई. इस दौरान पर्सनल आईडी से टिकट बनाते पाया गया और उसके पास से नौ टिकट बरामद हुए। कंप्यूटर, लैपटॉप व अन्य सामान जब्त कर आगे की कार्रवाई की गयी |