रायपुर

CG Liquor Scam Case: आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार अरुणपति त्रिपाठी की रिमांड खत्म, आज कोर्ट में पेश करेगी EOW

आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार अरुणपति त्रिपाठी की 6 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद ईओडब्ल्यू आज उन्हें कोर्ट में पेश करेगी. आपको बता दें कि उत्पाद विभाग के छत्तीसगढ़ मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीएमसीएल) के एमडी रहे

रायपुर, CG Liquor Scam Case:  आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार अरुणपति त्रिपाठी की 6 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद ईओडब्ल्यू आज उन्हें कोर्ट में पेश करेगी. आपको बता दें कि उत्पाद विभाग के छत्तीसगढ़ मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीएमसीएल) के एमडी रहे अरुणपति त्रिपाठी को ईओडब्ल्यू 18 अप्रैल से पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, 6 दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद ईओडब्ल्यू उनसे पूछताछ कर रही है. ईओडब्ल्यू आज उसे कोर्ट में पेश करेगी.

कहा जा रहा है कि ईओडब्ल्यू की टीम कुछ और दिनों के लिए पुलिस रिमांड बढ़ाने की अर्जी दे सकती है

आपको बता दें कि अरुणपति त्रिपाठी को एसीबी/ईओडब्ल्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि एसीबी/ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई तेज करते हुए उत्पाद विभाग के पूर्व विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है.

सूचना मिली कि अरुणपति त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज के भोरे में किसी रिश्तेदार के यहां छुपे हुए हैं

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए 2,000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने पूर्व आबकारी विभाग के सचिव अरुणपति को गिरफ्तार किया था। एपी)त्रिपाठी को 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। सूचना मिली कि अरुणपति त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज के भोरे में किसी रिश्तेदार के यहां छुपे हुए हैं.

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button