कोरबा
Trending

CG Lok Sabha Election 2024: 4 हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी बीजेपी में शामिल

बीजेपी प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन एक निजी होटल में किया गया. कार्यक्रम में सांसद प्रत्याशी सरोज पांडे, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी की मौजूदगी में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ कोरबा का भाजपा में विलय हो गया.

कोरबा,CG Lok Sabha Election 2024:  भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे के सामने उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के नेतृत्व में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का कोरबा जिले से पूरी तरह सफाया हो गया। प्रदेश और जिला स्तर से 4 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन एक निजी होटल में किया गया. कार्यक्रम में सांसद प्रत्याशी सरोज पांडे, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी की मौजूदगी रही.वित्त मंत्री ओपी चौधरी की उपस्थिति में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ कोरबा का भाजपा में विलय हो गया।

बता दें कि उद्योग मंत्री के नेतृत्व में पिछले एक पखवाड़े में सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं का भाजपा प्रवेश हो चुका है

जनता कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल, कोर कमेटी के सदस्य पवन अग्रवाल, प्रदेश महासचिव दीपनारायण सोनी, शहर अध्यक्ष वैभव शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष बालमुकुंद राठिया, वॉर्ड क्रमांक 56 के पार्षद पदमा साहू, वॉर्ड क्रमांक 15 के पार्षद धनसाय साहू, वार्ड क्रमांक 44 के पार्षद सुनील पटेल, वॉर्ड क्रमांक 9 के पार्षद रूप सिंह, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष लोकेस्वरी भारद्वाज, युवा जिला अध्यक्ष साजू एलेक्स, जिला उपाध्यक्ष रोशन अग्रवाल, युवा प्रदेश महासचिव मिर्जा आसिफ बेग समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता भाजपा में शामिल हुए।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जुड़े बहुत सारे जकांछ के नेता

विभिन्न समाज के पदाधिकारी भी भाजपा में शामिल हुए। अखिल भारतीय सतनामी कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े, सर्व यादव समाज की जिला अध्यक्ष गीता यादव, बिरहोर समाज के जिला अध्यक्ष फिरतराम पहाड़ी, प्रजापति महिला मंडल अध्यक्ष रीता प्रजापति, महंत समाज के प्रमुख मोहर दास महंत शामिल हुए।

आपको बता दें कि आधिकारिक तौर पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का विलय का कोई ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जिस तरह से जिले सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाजपा में शामिल हो गए उस आधार पर यही माना जा रहा है।

 

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button