बीजापुर
Trending
CG Naxal News: बड़े माओवादियों से था संपर्क, नक्सली संगठन का कुरियर बॉय गिरफ्तार
कूरियर बॉय शहरी नेटवर्क के लिए काम करता था और हर जानकारी नक्सलियों को देता था. वह बड़े नक्सलियों के भी संपर्क में था. कुछ दिन पहले ही कोरियर ब्वॉय ने रायपुर में 2 लाख रुपए पहुंचाए थे
मोहला-मानपुर, CGNaxal News: पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। लाल आतंक को खत्म करने के लिए जवान हर दिन विशेष अभियान चला रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नक्सलियों के कूरियर ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया है. कुरियर बॉय हर जानकारी नक्सलियों को देता था.
जानकारी के मुताबिक मामला मोहला-मानपुर का है
बताया जा रहा है कि कूरियर बॉय शहरी नेटवर्क के लिए काम करता था और हर जानकारी नक्सलियों को देता था. वह बड़े नक्सलियों के भी संपर्क में था. कुछ दिन पहले ही कोरियर ब्वॉय ने रायपुर में 2 लाख रुपए पहुंचाए थे।फिलहाल पुलिस ने कूरियर बॉय को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कूरियर ब्वॉय पुलिस के सामने कई राज खोल सकता है. जिसके आधार पर फिर पुलिस कार्रवाई करेगी.