बीजापुर

CG News: बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या, आरोपियों ने शव को सेप्टिक टैंक में फेंककर पैक कर दिया।

CG News: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मामला तब सामने आया जब 3 जनवरी को उनका शव पानी की टंकी में मिला। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त किया और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया...

बीजापुर,CG News: देशभर में नक्सली मामलों पर अपनी पत्रकारिता के लिए मशहूर पत्रकार और मशहूर यूट्यूबर मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे. दो दिन बाद शुक्रवार को कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव सुरेश चंद्राकर, के कंस्ट्रक्शन कंपनी के परिसर में स्थित सेप्टिक टैंक से मुकेश का शव मिला है।

धारदार हथियार से वार कर हत्या तीन घंटे की मशक्कत के बाद शाम करीब सात बजे जब मुकेश का शव बाहर निकाला गया तो सिर के पीछे कई वार के निशान थे। साथ ही पूरे शरीर में आठ से दस जगह गंभीर चोट के निशान देखकर साफ पता चल रहा था।कि हत्यारों ने पूरी योजना के साथ नृशंस तरीके से हत्या की है। साक्ष्य छिपाने शव को सेप्टिक टैंक में फेंककर ऊपर से फ्लोरिंग कर दी गई।

naidunia_image

इस घटना में संदिग्ध कांग्रेसी नेता सुरेश फरार बताया जा रहा है। सुरेश का छोटा भाई रीतेश चंद्राकर भी फरार था। पुलिस को उसकी थार गाड़ी हैदराबाद से मिली है। शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने दिल्ली से उसे पकड़ा है।

कांग्रेसी नेता सुरेश पर संदेह

मुकेश चंद्राकर के बड़े भाई पत्रकार युकेश ने बताया कि नववर्ष की रात साढ़े आठ बजे तक मुकेश राउतपारा स्थित अपने घर पर ही था। देर रात कुछ लोग उसे अपने साथ बुलाकर ले गए, दूसरे दिन भी मुकेश दिखाई नहीं दिया और फोन भी बंद आ रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

naidunia_image

मुकेश के स्वजन ने इस हत्या के पीछे ठेकेदार व कांग्रेसी नेता सुरेश का हाथ होने का संदेह जताया है। इसके बाद गुरवार की दोपहर बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक चंद्रकांत गोवर्ना व थाना प्रभारी की विशेष टीम बनाकर मामले की जांच प्रारंभ की।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। मुकेश का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।

अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश दिए हैं। मुकेश नक्सल मामलों के साथ ग्रामीण पत्रकारिता के विशेषज्ञ थे। टेकुलगुडेम में अगवा सीआरपीएफ जवान राकेश्वर मन्हास को छुड़वाने में सरकार और नक्सलियों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी।

सेप्टिक टैंक में शव मिला

वहां बैडमिंटन खेलने जाने वाले लोगों ने संदेह जताया था कि सेप्टिक टैंक के चेंबर को फ्लोरिंग से बंद किया गया है। इस पर शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे पुलिस ने फ्लोरिंग को तोड़कर चेंबर को खोला तो उसके भीतर शव दिखाई दिया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद शाम लगभग सात बजे मुकेश का शव निकाला गया।

naidunia_image

संदेही सुरेस फरार

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक चंद्रकांत गोवर्ना व थाना प्रभारी की विशेष टीम बनाकर मामले की जांच प्रारंभ की थी। पत्रकार की हत्या के मामले में संभाग के पत्रकारों ने शनिवार को बीजापुर बंद का आव्हान किया गया है। साथ ही अस्पताल चौक में दो घंटे का सांकेतिक चक्काजाम भी किया जाएगा।

हेलीकाप्टर में बरात में चर्चा में आया सुरेश

ठेकेदार व कांग्रेसी नेता सुरेश चंद्राकर वर्ष 2021 में हेलीकाप्टर में बरात निकालने को लेकर चर्चा में आया था। तब यह बात सामने आई थी कि शादी में उसने दस करोड़ रुपये खर्च किए थे। मूलत: बासागुड़ा में रहने वाला सुरेश का परिवार सलवा जुड़ूम आंदोलन के बाद बीजापुर आकर बस गया था और यहां आकर ठेकेदारी प्रारंभ कर दी थी।कुछ ही वर्षों में वह बड़ा ठेकेदार बन गया।

मुकेश ने उजागर किया था भ्रष्टाचार

कांग्रेस के शासन काल में विधायक विक्रम मंडावी के करीबी बताए जाते थे। यह भी बात सामने आ रही है कि मुकेश व सुरेश दोनों ही एक ही वंश के हैं और आपस में रिश्तेदारी भी थी।

पिछले दिनों सुरेश के बनाए हुए गंगालूर रोड में भ्रष्टाचार को मुकेश चंद्राकर ने उजागर किया था। इसके बाद सड़क की प्रशासन की ओर से जांच प्रारंभ कर दी गई थी। इसी बात को लेकर मुकेश व सुरेश के बीच विवाद होने की बात सामने आ रही थी।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button