CG Power Generation Company: 1320 मेगावाट सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट के लिए कार्यादेश शीघ्र जारी किया जाएगा: एसके कटियार प्रबंध निदेशक छत्तीसगढ़ पावर जनरेशन कंपनी
CG Power Generation Company: वर्तमान संदर्भ में कंपनी के लिए भविष्य की चुनौतियों और संभावनाओं पर वरिष्ठ इंजीनियरों ने अपने विचार प्रस्तुत किये. साथ ही विश्वेश्वरैया के जीवन से सीख.....
कोरबा,CG Power Generation Company: छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके कटियार ने कहा कि यह सभी इंजीनियरों की कड़ी मेहनत और कार्य के प्रति समर्पण का परिणाम है कि बिजली कंपनी पूरे भारत में प्रथम स्थान पर है। नये 660-660 मेगावाट की दो यूनिट सुपरक्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना का कार्यादेश शीघ्र जारी किया जायेगा।
CG Power Generation Company: 1200 मेगावाट की प्रस्तावित पंप स्टोरेज बांगो परियोजना भी प्रक्रियाधानी है
मड़वा ताप विद्युत संयंत्र में एक अन्य इकाई के प्रस्ताव का लिए भी डीपीआर पर कार्य जा रही है। हसदेव ताप विद्युत संयंत्र परिसर स्थित रविन्द्र सांस्कृतिक भवन कोरबा में मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस को अभियंता दिवस के रुप में मनाते हुए आयोजित गोष्ठी में एमडी कटियार ने कहा कि चुनौतियों से हार मान कर नहीं बैठना है, वरन उनका मिल कर सामना करना है और समाधान निकालना है। उन्होंने सभी अभियंताओं के भीतर विश्वेश्वरैया के होने की बात कही। कार्यक्रम में विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक आरके शुक्ला व संघ के प्रांताध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ।