बालोद

CG Road accident: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में डॉक्टर की दर्दनाक मौत हो गई

CG Road accident: बताया गया कि मृतक डॉ. थानेश साहू अपनी नई कार की सर्विसिंग कराकर घर जा रहे थे। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए.....

बालोद, CG Road accident: छत्तीसगढ़ के बालोद में भारी बारिश के कारण हादसों की घटनाएं बढ़ गई हैं. ब्लॉक मुख्यालय गुरुर से भुलनदबरी मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार सरकारी डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

CG Road accident डॉ. थानेश साहू ग्रामीण चिकित्सा सहायक के पद पर कटेकल्याण में पदस्थ थे

वह भनपुरी गांव का रहने वाला था. शनिवार की देर शाम वह धमतरी से अपनी नई कार सीजी 07 सीटी 1131 की सर्विसिंग कराकर घर लौट रहे थे। तभी भारी बारिश के कारण विजिबिलिटी कम हो गई. तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे नाले में पलट गई।नाले में पानी का भराव ज्यादा होने कारण वे कार से बाहर नहीं निकल पाए और मौके पर ही मौत हो गई। गुरुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद से परिवार व गांव में मातम पसरा हुआ है।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button